Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बार्सिलोना ने दोस्ताना मुकाबले के लिए केपोकोएंसी को आमंत्रित किया

Published

on

Loading

बार्सिलोना ने दोस्ताना मुकाबले के लिए केपोकोएंसी को आमंत्रित किया

रियो डी जनेरियो | फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने ब्राजील के फुटबाल क्लब केपोकोएंसी को अगले साल अगस्त में एक दोस्ताना मुकाबले के लिए आमंत्रित किया है। केपोकोएंसी क्लब के कई खिलाड़ी बीते हफ्ते हुई एक विमान दुर्घटना में मारे गए हैं। अपने एक बयान में स्पेनिश चैम्पियंस बार्सिलोना ने कहा कि केपोकोएंसी को कैम्प नाउ में जोआन गेम्पर ट्रॉफी में स्पर्धा में भाग लेने के लिए कहा गया है।

बार्सिलोना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, “बार्सिलोना पिछले सप्ताह कोलंबिया विमान हादसे का शिकार हुए केपोकोएंसी क्लब के साथ दोस्ताना मुकाबला खेलना चाहता है। वह इस मैच के जरिए हादसे में मारे गए केपोकोएंसी क्लब के खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि देना चाहता है।”

बयान में कहा गया कि इस दोस्ताना मुकाबले का न्योता, हादसे का शिकार हुए केपोकोएंसी क्लब को उबारने की कोशिश है और उसे उसके पुराने स्तर पर लाने का प्रयास है।

जोआन गेम्पर ट्रॉफी के मैच हर साल कैम्प नाउ स्टेडियम में खेले जाते हैं। इसे स्पेनिश लीग के पहले मैच की शुरुआत से एक सप्ताह से पहले खेला जाता है।

पिछले सप्ताह सोमवार को बोलीविया से कोलंबिया जा रहा एक विमान मेडेलिन के पास पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 77 में से 71 यात्रियों की मौत हो गई, जिसमें केपोकोएंसी क्लब के 19 खिलाड़ी और अन्य स्टॉफ सदस्य शामिल थे। हादसे में क्लब के करीब-करीब सभी निदेशक और 20 पत्रकार भी मारे गए।

इस हादसे में छह यात्री ही जीवित बच पाए। इनमें तीन ब्राजीलियाई क्लब के खिलाड़ी हैं।

खेल-कूद

सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Published

on

Loading

मुंबई। सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात राजकीय रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सीआरपीएफ जवान प्रकाश गोविंदा कापड़े जामनेर के गणपती नगर में अपने घर छुट्टी पर आए थे। उन्होंने कथित तौर पर खुद अपने गले में आधी रात के बाद गोली मारी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना करीब 2 बजे हुई। मृतक के आत्महत्या करने के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना के बारे में जब पुलिस से बातचीत कई गई तो पुलिस ने बताया कि यह घटना 14 मई की रात की है। उसने आत्महत्या क्यों की इसके कारण अभी स्प्ष्ट नहीं हो पाए हैं। मगर प्राथमिकी जांच में लगता है कि कापड़े ने कुछ निजी कारणों से खुद को गोली मारी मगर अभी हम पूरी जांच का इंतजार कर रहे हैं।

पुलिस ने आगे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा जामनेर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसके साथ ही मृतक के परिवार के लोगों, उसके सहकर्मियमों और अन्य जान पहचाने के लोगों के पूछताछ शुरु कर दी गई है। आपको बता दें कि मृतक प्रकाश कापड़े मंत्री छगन भुजबल और नारायण राणे के बॉडीगार्ड के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

Continue Reading

Trending