Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी, बोले- और मजबूत होंगे दोनों देशों के रिश्तों

Published

on

modi-sheikh hasina

Loading

ढाका। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय ऐतिहासिक दौरे पर शनिवार को बांग्लादेश पहुंचे। मोदी भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विशेष विमान राजदूत से ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनका स्वागत किया। उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया और उसके बाद उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। बाद में मोदी ने एक ट्वीट में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का उनका गर्मजोशी से स्वागत करने पर आभार जताया। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना का आभार व्यक्त करता हूं। मैं एक बेहद अच्छे दौरे की दिशा में देख रहा है, जो भारत तथा बांग्लादेश के संबंध को मजबूती देगा।”

हसीना द्वारा स्वागत किए जाने से संबंधित तस्वीर साझा करते हुए मोदी ने लिखा, “एक मित्र का स्वागत करने के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा गया। प्रधानमंत्री हसीना ने ढाका में प्रधानमंत्री का स्वागत किया और ऐतिहासिक दौरे की शुरुआत हुई।” मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “नमस्कार बांग्लादेश! मैं भारत के लोगों का प्यार और सदभावना लेकर आया हूं। यह हमारे देशों के बीच संबंध को मजबूत करने वाला, हमारे देशों तथा क्षेत्रों के लोगों के लिए लाभदायी रहेगा।” इस दौरे में मोदी शेख हसीना के साथ बैठक करेंगे और संपर्क तथा व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े करार पर हस्ताक्षर करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शुक्रवार को ढाका पहुंची हैं। वह मोदी के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत के मद्देनजर मुख्य चौराहों पर उनके बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। 1974 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्र रहमान के बीच हुए सीमा समझौते की तस्वीर से बने होर्डिंग भी कई जगह लगाए गए हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश के सांसद की कोलकाता में हत्या, फ्लैट में मिले शव के टुकड़े, पुलिस जांच में जुटी

Published

on

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बांग्लादेश के एक सांसद की हत्या कर दी गई है। सांसद की पहचान अनवारुल अजीम के रूप में हुई है। अनवारुल के शव के कुछ टुकड़े कोलकाता स्थित एक फ्लैट से बरामद हुए हैं जहां वो रुके हुए थे। इस मामले में बांग्लादेश में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ये 2 लोग हत्या करके बांग्लादेश भाग गए। हालांकि अभी तक इस घटना पर बहुत विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

बांग्लादेश की झेनाइदाह -4 निर्वाचन क्षेत्र अनवारुल अजीम पश्चिम बंगाल में इलाज करवाने के लिए आए थे। कोलकाता पुलिस के मुताबिक यह एक सोची-समझी हत्या थी। बांग्लादेश की संसद की वेबसाइट के मुताबिक, अजीम बांग्लादेश अवामी लीग के सदस्य थे। वे तीन बार के सांसद थे। अजीम खुलना डिवीजन के मधुगंज के रहने वाले थे। उनकी पहचान सांसद के इतर बिजनेसमैन और किसान की भी थी।

बांग्लादेशी अखबार द बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, कोलकाता पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कहा, “उनके शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया गया था। शरीर के कुछ हिस्सों को कोलकाता के न्यू टाउन में संजीव गार्डन के एक फ्लैट से बरामद किया गया है।

Continue Reading

Trending