Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बड़े शहरों में सीसीटीवी लगाएं : राजनाथ

Published

on

BBC-documentary

Loading

नई दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया कि सभी बड़े शहरों में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। राजनाथ ने यह आग्रह बेंगलुरू में कम तीव्रता वाले एक बम विस्फोट के बाद किया है। राजनाथ ने अपने कार्यालय में जांच एजेंसियों के अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं सभी राज्य सरकारों से जल्द से जल्द सभी बड़े शहरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील करता हूं.. ताकि यदि कोई घटना घटे तो उसकी समुचित जांच की जा सके।”

बेंगलुरू में रविवार को एक रेस्तरां के पास हुए विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। गृह मंत्री ने कहा, “फिलहाल हमारी जांच एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं और हम कनार्टक सरकार के साथ सीधे संपर्क में हैं। आगे क्या करना है.. मैं समझता हूं कि 24 घंटों के भीतर, सभी जानकारियां जुटा लेने के बाद, हम अपनी अगली रणनीति बनाएंगे।” राजनाथ ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक सरकार से अपील की है कि बेंगलुरू जैसे बड़े शहर में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरें लगा दिए जाएं। उन्होंने कहा, “यदि राज्य सरकार को सीसीटीवी लगाने में कोई समस्या आ रही है, तो वे हमें बताएं और हम उन्हें मदद मुहैया कराने को तैयार हैं।”

गृहमंत्री ने कहा, “इस संदर्भ में कर्नाटक से हमारे दो वरिष्ठ मंत्रियों -अनंत कुमार (रसायन एवं ऊर्वरक मंत्री) और सदानंद गौड़ा (कानून एवं न्याय मंत्री) – ने मुलाकात की है और घटना की विस्तृत जानकारी दी है। गौड़ा ने घटनास्थल पर जाकर हमें पूरी जानकारी मुहैया कराई है।” राजनाथ ने कहा, “सभी जानकारियां मिल जाने के बाद हम कोई निर्णय लेंगे। राज्य सरकार की एजेंसियां और केंद्रीय एजेंसियां फिलहाल बहुत सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और उनके साथ मशविरा करने के बाद कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।” उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार राज्य से अधिक जानकारी का इंतजार कर रही है। यदि जरूरत पड़ी तो मामला एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को सौंपा जा सकता है।” हमले के बारे में पूछे जाने पर, राजनाथ ने कहा, “फिलहाल मैं हमले पीछे के कारण और इसे कराने वाले संगठन के बारे में कुछ नहीं कह सकता..।”

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending