Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बचत में वृद्धि कर केवीपी में निवेश करें : जेटली

Published

on

Loading

नई दिल्ली| केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोगों से अपनी घरेलू बचत में बढ़ोतरी करने और उसे किसान विकास पत्र (केवीपी) जैसी अल्प बचत योजनाओं में निवेश करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इनमें निवेश की जाने वाली राशि का इस्तेमाल देश में विभिन्न विकास गतिविधियों में किया जाता है जिससे लोग लाभान्वित होते हैं। उन्होंने कहा कि निजी तौर पर संचालित की जाने वाली पोंजी योजनाओं से लोगों को दूर रहना चाहिए, क्योंकि वे असुरक्षित और जोखिम भरी होती हैं। उन्होंने कहा कि भले ही इन योजनाओं में अपेक्षाकृत ज्यादा ब्याज दर की पेशकश की जाती है, लेकिन कई मर्तबा लोगों ने इनमें अपनी गाढ़ी कमाई गंवाई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि लोगों को इसके बजाय सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली अल्प बचत योजनाओं में निवेश करना चाहिए जो सरल, सुरक्षित और सुगम होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन योजनाओं के तहत लोगों को यथासंभव ज्यादा-से-ज्यादा रिटर्न की पेशकश की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि हमने आज किसान विकास पत्र (केवीपी) को फिर से लांच किया। वित्त मंत्री ने कहा कि यह योजना किसानों समेत सभी के लिए खुली हुई है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली आज यहां आयोजित एक समारोह में किसान विकास पत्र योजना को फिर से लांच करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केवीपी में किया गया निवेश 100 महीनों में दोगुना हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इसमें निवेश से न केवल निवेशकों, बल्कि सरकार को भी फायदा होगा। उन्होंने केवीपी खरीदने वाली पहली महिला संतोष और केवीपी खरीदने वाले पहले पुरुष हर प्रकाश समेत अनेक लोगों को इस अवसर पर सर्टिफिकेट दिये।

इससे पहले केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्राद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि हमें एक ऐसे वित्तीय प्रपत्र की जरूरत है, जो लोगों की बचत आकर्षित करने के लिहाज से सुरक्षित हो। उन्होंने कहा कि खासकर गरीबों और किसानों का केवीपी से विशेष लगाव रहा है।  रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हैं कि अल्प बचत और डाक घर पिछले कई वर्षों से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में 30 करोड़ 8 लाख से भी ज्यादा डाक खाता धारक हैं और डाक विभाग के जरिये 60 से भी ज्यादा अल्प बचत योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

प्रादेशिक

इकबाल अंसारी का बड़ा बयान, बोले- मैं चाहता हूं मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें

Published

on

Loading

अयोध्या। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार करने के लिए अयोध्या जाने वाले हैं। यहां पीएम मोदी मेगा रोड शो करेंगे। इस दौरान वे भगवान राम के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे। इस बीच राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि वह चाहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें।

एक्स पर जारी एक पोस्ट में इकबाल अंसारी ने कि कहा, ”पीएम मोदी भाग्यशाली हैं कि उनका चुनाव राम की नगरी से शुरू हो रहा है। उनका दस साल का पीएम पद का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा। हम उनके अयोध्या आगमन से बहुत खुश हैं और चाहते हैं कि वह एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें।”इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। इसलिए देश की जनता को एक बार फिर पीएम मोदी को मौका देना चाहिए। उनके शासन में समाज के हर वर्ग का विकास हो रहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं। वह वहां रामलला का दर्शन करेंगे और इसके बाद एक रोड शाेे निकालेंगे। वह दो घंटे तक अयोध्या में रहेंगे।

Continue Reading

Trending