Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बंगाल : भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने रथयात्रा में भाग लिया

Published

on

Loading

कोलकाता, 25 जून (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को रथयात्रा समारोहों में हिस्सा लिया। इसके पहले राज्य में भाजपा द्वारा रामनवमी व हनुमान जयंती समारोह के आयोजन के बाद उन पर सांप्रदायिक धुव्रीकरण के प्रयास के आरोप लगे थे। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व अभिनेत्री से नेता बनी रूपा गांगुली ने शहर में एक रथयात्रा रैली का आयोजन किया, जिसमें भगवान कृष्ण के महामंत्र का उच्चारण किया गया। राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कूच बिहार जिले के प्रसिद्ध मदन मोहन मंदिर में रथ खींचा।

रथयात्रा के मौके पर ‘इंडिया कीर्तन व भक्ति गायक कल्याण संघ’ द्वारा आयोजित एक रैली में भाग लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि वे सिर्फ भगवान जगन्नाथ के प्रति अपने प्यार व सम्मान की वजह से समारोह में शामिल हुए हैं और इसमें कोई राजनीति नहीं है।

खोल बजाते हुए उन्होंने कहा, रथयात्रा सभी के लिए है। जगन्नाथ जी सभी के हैं। हमने रैली में भाग लिया, क्योंकि हम भगवान जगन्नाथ में श्रद्धा रखते हैं। भाजपा का मानना है कि भक्ति में शक्ति का स्रोत है। खोल एक तरह का पारंपरिक वाद्य यंत्र है।

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर अल्पसंख्यक समुदाय के त्योहारों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें कभी-कभी रथयात्रा में भी भाग लेना चाहिए।

उन्होंने कहा, यह अच्छा है कि वे रथयात्रा में भाग ले रहे हैं। वह जीवन में सफलता हासिल करेंगे। तृणमूल नेता हमेशा इफ्तार पार्टी में जाते हैं, उन्हें कभी-कभी रथयात्रा में भी भाग लेना चाहिए।

घोष ने कहा कि उनकी पार्टी किसी समारोह का आयोजन नहीं कर रही, लेकिन वे अपनी तरफ से सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं।

Continue Reading

नेशनल

सीएम योगी का सपा पर निशाना, कहा- इनके शासनकाल में आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे

Published

on

Loading

उन्नाव। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उन्नाव में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस का इतिहास प्रभु श्रीराम का विरोध करने वाला रहा है। कांग्रेस कहती थी कि प्रभु राम का अस्तित्व ही नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ सपा कहती थी कि अयोध्या में एक भी परिंदा पर नहीं मार सकता है, यह इनका दोहरा चरित्र है। सपा के शासनकाल में आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे।

सीम योगी ने कहा कि इन लोगों ने अयोध्या, रामपुर में सीआरपीएफ कैंप, काशी में संकटमोचन मंदिर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी की कचहरी पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का प्रयास किया था। जिस पर कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि आप इनके मुकदमे वापस लेने की बात कह रहे हैं और कल इन्हें पद्म पुरस्कार से नवाजेंगे।”

उन्होंने कहा कि अयोध्या में जहां एक ओर रामलला विराजमान हो गए हैं। वहीं, दूसरी ओर बड़े-बड़े माफिया की ‘राम नाम सत्य’ हो रही है। इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनके मेनिफेस्टो में अल्पसंख्यकों को खाने-पीने की पूरी स्वतंत्रता देने की बात कही गई है। यह जनता को नहीं बता रहे हैं कि ऐसा कौन सा खान-पान है जो बहुसंख्यक समाज नापसंद करता है। बहुसंख्यक समाज गोमाता की पूजा करता है और वह गोकशी को बर्दाश्त नहीं कर सकता है।

Continue Reading

Trending