Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फुटबाल विश्व कप-2018 के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद : ट्रॉसो

Published

on

फुटबाल विश्व कप, ट्रॉसो, समाचार एजेंसी सिन्हुआ, रियो डी जनेरियो

Loading

लीमा | पेरू के डिफेंडर मिगुएल ट्रॉसो का कहना है कि अगले सप्ताह फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर में वेनेजुएला और उरुग्वे के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में जीत से उनकी टीम के रूस में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश की संभावनाएं फिर से जीवित हो उठेंगी।

फुटबाल विश्व कप, ट्रॉसो, समाचार एजेंसी सिन्हुआ, रियो डी जनेरियो

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वर्तमान में दक्षिण अमेरिकी जोन की 10 टीमों की सूची में पेरू काफी पीछे, आठवें स्थान पर है। जोन की शीर्ष चार टीमें सीधे क्वालिफाई कर लेंगी और पांचवें नंबर पर आने वाली टीम को प्लेआफ मैच खेलना होगा।

पेरू को क्वालिफाई करने के लिए छह अंकों की जरूरत है। विश्व कप क्वालीफायर में पेरू का वेनेजुएला से मुकाबला गुरुवार को मटुरिन में और इसके बाद मंगलवार को लीमा में उरुग्वे से होगा।

ट्रॉसो ने कहा, “हमारे लक्ष्य बड़े हैं। हमें छह अंकों की जरूरत है। इन्हें हासिल करना मुश्किल होगा, लेकिन हम जानते हैं कि हम इन अंकों को हासिल कर पाने में सक्षम हैं। हम यह भी जानते हैं कि हम कितना अच्छा खेल सकते हैं। यह हम पर ही निर्भर करता है।”

रियो डी जनेरियो के क्लब में दिसम्बर में शामिल होने के बाद से ही 24 वर्षीय खिलाड़ी ट्रॉसो ने अपना सकारात्मक प्रभाव बनाना शुरू कर दिया था।

 

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending