Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

फारूक अब्दुल्ला को राहुल का करारा जवाब, कहा- कश्मीर इज इंडिया, इंडिया इज कश्मीर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर को पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला बताया है और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के उस बयान को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने मध्यस्थता की अपील की थी। साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों की वजह से कश्मीर जल रहा है। उन्‍होंने कहा कि वह काफी समय से कह रहे हैं कि पीएम मोदी और एनडीए की सरकार ने कश्मीर को जला दिया है।

राहुल गांधी बताया कि कश्मीर इज इंडिया और इंडिया इज कश्मीर। ये हमारा आंतरिक मामला है, इसमें किसी और को कुछ लेना-देना नहीं है। उधर, जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने भी फारुक अब्दुल्ला के बयान की भर्त्‍सना की। निर्मल सिंह ने कहा कि मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि जब वह सीएम थे तो वो हमेशा पाकिस्तान पर हमला करने की बात करते थे। अब दोहरा रवैया क्यों। निर्मल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कश्मीर के हालात की खुद निगरानी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोग समृद्ध और खुशहाल हो और राज्य में शांति हो।

दरअसल, फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत को अमेरिका और चीन की मदद बतौर मध्‍यस्‍थी स्वीकार कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम लोग चीन और पाकिस्तान से युद्ध नहीं कर सकते हैं क्योंकि हमारी तरह उनके पास भी एटम बम हैं। इसलिए इस मुद्दे को बातचीत से ही सुलझाना चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा कि दोस्तों का इस्तेमाल बातचीत करने के लिए, मुद्दे को हल करने के लिए कीजिए। डोनाल्ड ट्रंप ने खुद कहा, चीन ने भी कहा कि वे कश्मीर समस्या का हल चाहते हैं।

नेशनल

प्रेम शुक्ल ने सुल्तानपुर में डाला वोट, कहा- अबकी बार 400 पार

Published

on

Loading

 

सुल्तानपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में हो रहे मतदान में आज सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने मतदान किया।

प्रेम शुक्ल ने गृह ग्राम बनभोकार में बने “मतदान केंद्र” “प्राथमिक विद्यालय बनभोकार” पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान स्थल से कुछ दूरी पर पत्रकारों से भी मुखातिब हुए।

इस दरम्यान प्रेम शुक्ल ने पार्टी का संकल्प दोहराते हुए कहा इस बार 400 सीटें पाना सुनिश्चित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चार जून को NDA को जनता तीसरी बार विकसित भारत के लिए देश की कमान संभालने के अपना आशीर्वाद देगी।

उन्होंने निवर्तमान सांसद भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी की जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए ऐतिहासिक मतों से जीत मिलने की बात कही।

Continue Reading

Trending