Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

प्रधानमंत्री ने 26/11 के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

मुंबई| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 26/11 की छठी बरसी पर शहीदों एवं पीड़ितों को राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि दी। मुंबई में वर्ष 2008 में 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले में 26 विदेशी नागरिकों सहित 166 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ करीब 60 घंटे तक चली थी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक संदेश में कहा, “हम मुंबई पर वर्ष 2008 में हुए आतंकवादी हमले की घटना में मरने वाले निर्दोष महिलाओं एवं पुरुषों को श्रद्धांजलि देते हैं।”

प्रधानमंत्री इस समय दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेपाल में हो रहे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए काठमांडू में हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र उन बहादुर सुरक्षा कर्मियों को सलाम करता है, जिन्होंने उस दिन कई लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। वे हमारे असली हीरो हैं।

मोदी ने अपने संदेश में कहा, “आज का दिन आतंकवाद के खतरे से साथ मिलकर लड़ने और इसे उखाड़ फेंकने के लिए एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता जताने का है।”

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस कर्मियों को अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों से लैस करने का प्रयास करेगी।

फड़णवीस ने कहा, “मैं उन साहसी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने 26/11 को हमारे लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। हमें उन पर गर्व है और हम अपने राज्य की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे।”

मुंबई में 26/11 की छठी बरसी पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। होटल ताज, होटल ट्रिडेंट, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, नरीमन हाउस, लियोपोल्ड कैफे, मुंबई पुलिस जिमखाना में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। 10 आत्मघाती आतंकवादियों में से एक अजमल आमिर कसाब को चौपाटी से जिंदा पकड़ने वाले शहीद तुकाराम ओम्बले के स्मारक पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending