Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पेरिस में 7 धमाके, महिला आतंकी ने खुद को उड़ाया

Published

on

Loading

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में पिछले सप्ताह हुए आतंकवादी हमलों के मास्टरमांइड की धरपकड़ के लिए बुधवार को पुलिस ने व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक आत्मघाती महिला हमलावर ने स्वयं को उड़ा लिया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि पेरिस आतंकवादी हमले का मुख्य संदिग्ध अब्देलहामिद अबाउद उपनगर सैंट-डेनिस में एक अपार्टमेंट में छिपा हुआ है। इस आधार पर बुधवार तड़के करीब 4.30 बजे इलाके की घेराबंदी की, जिसके बाद पूरा इलाका सात धमाकों और भारी गोलीबारी की आवाज से थर्रा उठाया। ‘अलजजीरा’ की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य संदिग्ध अपार्टमेंट के अंदर छिपा बैठा था।

शुक्रवार को पेरिस में हुए बर्बर आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली थी। समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, सैंट डेनिस के स्थानीय निवासी क्रिश्चियन ने फ्रांस के स्थानीय चैनल ‘बीएफएमटीवी’ को बताया कि अपार्टमेंट में गोलीबारी चलने की तेज आवाजें सुनाई दीं। उसके बाद फ्लैट में हुए बम विस्फोट में खिड़कियां ध्वस्त हो गईं और एक गद्दा उड़कर खिड़की के बाहर आ गया।

सूत्रों ने ‘अलजजीरा’ को बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोगों को जिंदा पकड़ा गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शुरुआती मुठभेड़ में तीन पुलिस अधिकारी भी घायल हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ‘बीएफएमटीवी’ के हवाले से कहा कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर की भी मौत हो गई। ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट में कहा गया कि आत्मघाती महिला हमलावर ने स्वयं को उड़ा दिया। इस पुलिस कार्रवाई में निशाना पेरिस हमले के मुख्य संदिग्ध अब्देलहामिद अबाउद पर था।

अन्तर्राष्ट्रीय

कुवैत के मंगाफ शहर में इमारत में आग से 43 लोगों की मौत, मृतकों में अधिकतर भारतीय

Published

on

Loading

कुवैत सिटी। कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार सुबह एक इमारत में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में अधिकतर भारतीय हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह दक्षिणी कुवैत के मंगाफ शहर में एक इमारत में आग लगी। इस इमारत में भारत और एशिया के मजदूर रहते हैं।

इस हादसे में 40 भरतीयों समेत 43 लोग मारे गए है और करीब 30 लोग घायल हैं। मेजर जनरल रशीद हमद ने कहा कि घटना की सूचना स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे अधिकारियों को दी गई, इसके बाद राहत और बचाव का काम शुरू किया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग एक फ्लैट के किचन से शुरू हुई और पूरी इमारत में फैल गई। जिस इमारत में आग लगी है, वह केरल के रहने वाले एक शख्स की है। इमारत में भी ज्यादातर दक्षिण भारत के ही लोग थे। मरने वाले दस भारतीय नागरिकों में से भी पांच केरल के थे। कुवैत के उप प्रधान मंत्री फहद यूसुफ अल सबा ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस कमांडर ने स्टेट टीवी को बताया कि जिस इमारत में आग लगी, उसमें मजदूरों के क्वार्टर बने हैं। हादसे के समय भी वहां बड़ी संख्या में श्रमिक यहां मौजूद थे। दर्जनों लोगों को बचा लिया गया लेकिन दुर्भाग्य से आग से निकलने वाले धुएं के कारण कई लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। कुवैती स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आग के कारण लगभग 43 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उधर इस घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुःख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘कुवैत शहर में आग की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है। कथित तौर पर 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ितों में से अधिकांश भारतीय बताए जा रहे हैं।’

Continue Reading

Trending