Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

350 किमी. तक वार कर सकने वाली पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

Published

on

Loading

भुवनेश्वर। देश ने गुरुवार को स्वदेश निर्मित सतह से सतह पर मार करने वाले परमाणु सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर जिले में चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया।

मिसाइल 350 किलोमीटर दूर तक मार कर पाने में सक्षम है। इसका परीक्षण सैन्य उपयोग ट्रायल के तौर पर किया गया। यह मिसाइल 500 किलोग्राम से 1,000 किलोग्राम वजन वाले हथियार ले जाने में सक्षम है। इसे भारतीय सेना में वर्ष 2003 में शामिल किया गया था।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, “परीक्षण सफल रहा। सामरिक बल कामन (एसएफसी) के ट्रायल डेटा से सकारात्मक नतीजों के संकेत मिले हैं।” पृथ्वी-2 मिसाइल एडवांस्ड इनर्शल गाइडेंस सिस्टम के साथ अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। यह ठोस एवं तरल, दोनों तरह के ईंधनों से संचालित हो सकता है और परंपरागत तथा परमाणु सामग्री ले जा सकता है।

मिसाइल परीक्षण के दौरान प्रक्षेप पथ (ट्रैजेक्ट्री) पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के रडारों, इलैक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैंकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री स्टेशनों के जरिये नजर रखी गई थी। पृथ्वी-2 का इससे पहले 19 फरवरी, 2015 को सैन्य उपयोग ट्रायल के तौर पर परीक्षण किया गया था।

नेशनल

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार हुआ प्रज्वल रेवन्ना, एसआईटी ने की पूछताछ

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रज्वल रेवन्ना जैसे ही जर्मनी से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड हुआ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोप हैं। प्रज्वल रेवन्ना का मोबाइल और बैगेज विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जब्त कर लिया है। उनसे आज ही पूछताछ शुरू की जाएगी और पूरे घटनाक्रम को समझने के लिए उन्हें हासन स्थित उनके घर भी ले जाया जाएगा जहां कथित तौर पर अपराध हुआ था।

म्यूनिख से आई लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट एलएच764 को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरते ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने घेर लिया। उन्होंने इमिग्रेशन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हासन सांसद को एसआईटी के हवाले कर दिया। सूत्रों ने बताया कि प्रज्वल का मोबाइल फोन और बैगेज एसआईटी ने जब्त कर लिया है। मोबाइल फोन और उनके आवाज के नमूने को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। आरोपी को सबसे पहले मेडिकल के लिए बेंगलुरु के बौरिंग अस्पताल ले जाया जायेगा। इसके बाद एसआईटी प्रमुख बी.के. सिंह के नेतृत्व में उनसे पूछताछ की जाएगी।

पूछताछ के बाद रेवन्ना को हासन स्थित उनके घर ले जाया जायेगा जहां यौन शोषण और बलात्कार की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। वहां एसआईटी सबूत एकत्र करने के अलावा घटनाक्रम को जोड़ने का प्रयास भी करेगी। सूत्रों ने बताया कि आरोपी को हासन से लाने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। इस बीच प्रज्वल से मिलने के लिए उनके वकीलों की एक टीम पहुंच गई है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना, उनका कथित सेक्स वीडियो सामने आने के बाद 26 अप्रैल को देश छोड़कर चले गये थे। उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट, लुक आउट नोटिस और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किये गये थे।

Continue Reading

Trending