Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पार्रिकर-राणे की गोवा में जीत तो दिल्ली की बवाना सीट पर केजरीवाल का कब्जा

Published

on

Loading

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को गोवा के पणजी और वालपोई दोनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी सीट 4,803 वोटों से जीती। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने 10,066 वोटों से वालपोई सीट पर जीत का झंडा बांधा।

पर्रिकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गिरिश चोडंकर को 4,803 वोटों से पटखनी दी। पर्रिकर को 9,862 वोट मिले जबकि चोडंकर को 5,059 वोट मिले।गोवा सुरक्षा मंच के आनंद शिरोडकर 220 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

पर्रिकर ने जीत के बाद पत्रकारों को बताया, मुझे जीतने की उम्मीद थी।पर्रिकर की जीत के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, गोवा के मुख्यमंत्री से बात की और उन्हें इस अभूतपूर्व जीत की बधाई दी।

चोडंकर ने कहा कि वह बेशक चुनाव हार गए हों लेकिन पणजी के लोगों ने उनका जीत लिया है। उन्होने संवाददाताओं को बताया, मैं संख्या के आधार पर हार गया हूं लेकिन पणजी के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है।

बवाना सीट पर आप का कब्जा
दिल्ली की बवाना सीट से आप उम्मीदवार 17 हजार वोटों से जीता। कांग्रेस दूसरे और बीजेपी तीसरे स्थान पर रहें। बता दें कि यहां आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हुए थे। वेद प्रकाश उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं।

नांदयाल सीट 
तेलुगुदेशम पार्टी के विधायक भुमा नागिरेड्डी के निधन होने के कारण नंदयाल सीट पर उपचुनाव हुए थे। इस विधानसभा सीट पर टीडीपी प्रत्याशी भूमा ब्रम्हनंद रेड्डी निर्णायक बढ़त बनाते हुए जीत के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने लगभग 20,000 वोटों की लीड ले ली है जबकि दूसरे नंबर पर वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर हैं।

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending