Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पटेल समुदाय के लिए आरक्षण को लेकर गुजरात बंद

Published

on

Loading

अहमदाबाद| गुजरात में शिक्षा और नौकरियों में पटेल समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर मंगलवार को हुई पाटीदार महारैली के एक दिन बाद बुधवार को पूरा राज्य बंद है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पीएएएस) के संयोजक हार्दिक पटेल (22) मंगलवार देर शाम पटेल समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर जीएमडीसी मैदान में अनशन पर बैठ गए थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

हार्दिक ने पुलिस हिरासत से रिहा होने के बाद अपने समर्थकों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की और बुधवार के राज्यव्यापी बंद की घोषणा भी की।

इससे पूर्व, उन्होंने राज्य सरकार को पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति की मांगें स्वीकार करने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी थी। उन्होंने कहा था कि समयावधि पूरी होने के बाद आंदोलन तेज किया जाएगा।

हार्दिक पर पुलिस की कार्रवाई की खबर जंगल में आग की तरह फैली, जिसके विरोध में गुस्साए पाटीदारों ने राज्य में अलग-अलग जगहों पर सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की। राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की विशाल महारैली में 12 लाख से अधिक पाटीदार पहुंचे थे।

 

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending