Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

निजी विमान यात्रा मामले में अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा (एचएचएस) मंत्री टॉम प्राइस ने निजी विमानों के इस्तेमाल संबधी मामले में इस्तीफा दे दिया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम की कई सरकारी कार्यो से जुड़ी यात्राओं के लिए निजी विमान के इस्तेमाल को लेकर विभाग के इंस्पेक्टर जनरल द्वारा जांच की जा रही थी, जिसके बाद शुक्रवार रात को उन्होंने इस्तीफा दे दिया। यहां तक कि उन्होंने वाशिंगटन से फिलाडेल्फिया जैसी बेहद कम दूरी वाली जगहों की यात्रा के लिए भी निजी विमानों का इस्तेमाल किया।

ऐसी 24 विमान यात्राओं की अनुमानित लागत 400,000 डॉलर है।

इस घोटाले से ट्रंप बेहद नाराज हुए, जिन्होंने इस विवाद को अपने एजेंडे से अनावश्यक रूप से ध्यान भटकाने वाला माना।

सीएनएन ने ट्रंप के हवाले से बताया, मैं निराश हूं क्योंकि मुझे यह अच्छा नहीं लगा। इसकी वजह कुछ भी हो, लेकिन मैं निराश हूं।

टॉम और उनके सहयोगियों ने जोर देते हुए कहा कि जो यात्राएं उन्होंने निजी विमान से कीं, वे एचएचएस के कार्यालय द्वारा कानूनी रूप से अनुमोदित थीं।

हालांकि, व्हाईट हाउस से शुक्रवार को रवाना होते समय ट्रंप ने प्राइस को एक बहुत अच्छा शख्स बताया, जिन्होंने एक गंभीर गलती की थी।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत

Published

on

Loading

मॉस्को। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। चारों छात्र 18-20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियाँ हैं जो वेलिकि नोवगोरोड शहर में पास के नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार, उसे बचाने की कोशिश में तीन और छात्र नदी में डूब गए। एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है।’’

सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है।

Continue Reading

Trending