Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

निजी खुंदक के चलते फर्जी मुकदमों में फंसाती है उप्र पुलिस

Published

on

निजी खुंदक के चलते फर्जी मुकदमों में फंसाती है उप्र पुलिस

Loading

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश पुलिस की छवि आमतौर पर वैसे भी कोई अच्‍छी नहीं है। मामलों के खुलासे से लेकर कानून-व्‍यवस्‍था संभालने में नाकाम उप्र पुलिस किस तरह से अपनी व्‍यक्तिगत खुंदक निकालने के लिए अपनी पावर का बेजा इस्‍तेमाल करती है उसकी एक बानगी प्रदेश के बस्‍ती जनपद में देखने को मिली। बस्‍ती शहर के एक प्रतिष्ठित व्‍यापारी नेता के युवा पुत्र को नाबालिग लड़की के अपहरण के झूठे मुकदमें में विभिन्‍न गंभीर धाराओं व पास्‍को जैसे गंभीर एक्‍ट में फंसाने का पूरा प्रयास जनपद पुलिस के एक अधिकारी द्वारा किया गया।

मामले के अनुसार विगत एक अक्‍टूबर 2014 को दो लड़कियों के अपहरण की सूचना उनके परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई, जल्‍द ही पुलिस ने उन्‍हें तलाश भी लिया। अपहृत लड़कियों के परिजन बदनामी के डर से रिपोर्ट नहीं लिखाना चाहते थे लेकिन कोतवाली पुलिस व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश भारती के दबाव में उन्‍होंने व्‍यापार मंडल के जिलाध्‍यक्ष व शहर के प्रतिष्ठित व्‍यवसायी आनंद राजपाल के पुत्र गौरव राजपाल व एक और लड़के अभिषेक त्रिपाठी के खिलाफ धारा 363/366/354 भादवि व 7/8 पास्‍को एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्‍हें जेल भेज दिया।

अपहृत लड़कियों का धारा 164 के तहत कलमबंद बयान भी कराया गया जिसमें उन्‍होंने उक्‍त दोनों तथा‍कथित आरोपियों का नाम न लेकर अन्‍य दो अभियुक्‍तों अमित व आसिफ का नाम लिया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश भारती ने गौरव राजपाल के पिता आनंद राजपाल से अपनी व्‍यक्तिगत वैमनस्‍यता के चलते गौरव के खिलाफ कार्यवाही की। प्रकरण के खिलाफ जब आनंद राजपाल ने पुलिस के उच्‍चाधिकारियों के सामने निष्‍पक्ष जांच की गुहार लगाई उसके बाद हुई जांच में सारा खुलासा हुआ।

उक्‍त सारी बातें पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्‍ती परिक्षेत्र लक्ष्‍मी नरायन द्वारा पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर जोन को भेजी गई अपनी 8 अप्रैल 2015 की रिपोर्ट में कही गईं हैं जो आरटीआई के माध्‍यम से पीडि़त के पिता को मिली। अपनी रिपोर्ट में पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्‍ती परिक्षेत्र ने स्‍थानीय पुलिस की भूमिका को लापरवाही पूर्ण मानते हुए क्षेत्राधिकारी राजेश भारती को शिथिल पर्यवेक्षण हेतु व्‍यक्तिगत पत्रावली पर चेतावनी प्रदान करने की संस्‍तुति की है। इसी जांच के आधार पर बाद में न्‍यायालय ने गौरव को रिहा भी कर दिया।

मामले को लेकर आज व्‍यापार मंडल के जिलाध्‍यक्ष व पीडि़त गौरव राजपाल के पिता आनंद राजपाल ने एक प्रेसवार्ता की जिसमें उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से मेरे बेटे को साजिशन फंसाकर मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास क्षेत्राधिकारी राजेश भारती ने किया है उसके लिए मैं उनके ऊपर मानहानि व आपराधिक मुकदमा दर्ज कराऊंगा। राजपाल ने कहा कि मेरे राजनीतिक विरोधियों की शह पर व उनसे मिली रिश्‍वत के चलते राजेश भारती ने उप्र पुलिस को शर्मसार करने वाला जो कृत्‍य किया है उसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम है। एक नौजवान व निर्दोष लड़के की जिंदगी बरबाद करने की इस कोशिश के लिए मैं राजेश भारती को भारतीय संविधान के तहत सजा दिलवाकर रहूंगा।

गौरतलब है कि आनंद राजपाल बस्‍ती लोकसभा क्षेत्र से 2014 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और व्‍यापारी हित की लड़ाई हमेशा अपने संगठन के माध्‍यम से लड़ते रहते है। समाजसेवा व अन्‍य सामाजिक गतिविधियों के चलते श्री राजपाल के तमाम विरोधी होना स्‍वाभाविक बात है। उपरोक्‍त घटना के बाद आपसी बातचीत में भी श्री राजपाल हमेशा गौरव राजपाल के निर्दोष होने की बात कहा करते थे लेकिन उस समय उनका यह कथन एक पिता द्वारा अपने पुत्र को निर्दोष बताने की कवायद समझा जाता रहा पर आज के खुलासे ने उनकी बात सही साबित कर दी। ‍

उत्तर प्रदेश

महोबा में गरजे सीएम योगी- ‘पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं’

Published

on

Loading

महोबा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है। उसके खिलाफ कुछ मत बोलो। तो मैंने कहा- क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। पाकिस्तान के अंदर रोज आंदोलन हो रहे हैं। एक-एक किलो आटा के लिए मारपीट हो रही है। छीना-झपटी चल रही है। जो लोग रोज पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं उनसे कह दो कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझ क्यों बने हैं। चले जाएं पाकिस्तान, वहां कटोरा लेकर भीख मांगें।

सीएम योगी ने कहा कि हमने बिना चेहरा, गांव या क्षेत्र देखे सबका साथ सबका विकास किया है।आज बुदेलखंड में बनी तोप जब सीमा पर गरजती है तो पाकिस्तान वालों की पैंट भीग जाती है। 2017 के पहले यहां डकैतों का आतंक था, बड़े बड़े माफिया थे। सपा, बसपा कांग्रेस ने यहां माफिया दिया जो लूट खसोट मचा रहे थे। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा खतरे में थी। आज बुंदेलखंड को नोएडा के तर्ज पर विकसित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब हमारा नौजवान बुंदेलखंड से पलायन नहीं करेगा। पूरी दुनिया आपके पास नौकरी की भीख मांगने आएगी। सीएम ने कहा कि क्या राम भक्तों पर गोली चलाने वाले भारत पर शासन करेंगे? हिंदुओं के हत्यारों को सत्ता सौंपेंगे क्या? कतई नहीं होना चाहिए ये पाप।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुंदेलखंड के साथ पिछली सरकारों ने अन्याय किया। सपा व कांग्रेस ने यहां की जनता का शोषण किया। योगी ने कहा कि 2014 के बाद से बुंदेलखंड में विकास तेजी से हुआ है। जो लोग राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे उनको जनता इस चुनाव में भी सबक सिखाएगी।

Continue Reading

Trending