Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

नहीं रहे ‘काबिल’ एक्टर नरेंद्र झा, ‘रावण’ बनकर जीता था दिल

Published

on

Loading

मुंबई। जाने-माने टीवी और फिल्म कलाकार नरेंद्र झा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 55 साल के थे। उन्होंने आज तड़के पांच बजे अपने फ़ार्म हॉउस पर अंतिम सांस ली। बताया गया है कि झा अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए अपने फार्म हाउस पर पहुंचे थे, जहां यह घटना घटी।

नरेंद्र झा का जन्म 2 सिंतबर को बिहार के मधुबनी में हुआ था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी झा बॉलीवुड में कई सालों से सक्रिय थे। शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में उन्होंने ‘मुंबई डॉन’ का रोल प्ले किया था।

सनी देओल की फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ में भी वो दिखाई दिए थे। इसके अलावा वह मोहनजो दाड़ो’, ‘शोरगुल’, ‘काबिल’, हैदर जैसी कई बॉलिवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

नरेन्द्र झा ने ‘शांति’, ‘छूना है आसमान’, ‘एक घर बनाऊंगा’ जैसे टेलिविजन सीरियल्स में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया। झा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के एसआरसीसी कॉलेज से एक्टिंग में डिप्लोमा किया था। इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।

प्रादेशिक

कुछ दिन पहले पार्टनर की हुई थी सड़क हादसे में मौत, गम में इस एक्टर ने कर लिया सुसाइड

Published

on

Loading

मुंबई। मशहूर तेलुगू एक्टर और ‘त्रिनयानी’ के चंद्रकांत यानी चंदू ने सुसाइड कर लिया है। एक्टर अलकापुर में अपने घर में मृत पाए गए है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही चंदू की रूमर्ड पार्टनर और साथी कलाकार पवित्रा जयराम की कार एक्सींडेट में मौत हो गई थी। उनकी मौत के कुछ दिन बाद ही चंदू ने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। अचानक चंदू के निधन से हर कोई हैरान है। दोस्त के जाने का गम एक्टर सह नहीं पाए और उन्होंने खुद को भी मौत के हवाले कर दिया।

अभिनेता चंदू उर्फ चंद्रकांत जो अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से फेमस थे। वह टेलीविजन जगत के मशहूर एक्टर की लिस्ट में शामिल थे। इतना ही नहीं उनकी साउथ में जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। एक कार दुर्घटना में अपनी रूमर्ड पार्टनर और सह-कलाकार पवित्रा जयराम की मौत के कुछ ही दिनों बाद एक्टर चंदू ने आत्महत्या कर ली। जब चंदू ने बार-बार फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया, जहाँ वो मृत पड़े मिले।

इतना ही नहीं पुलिस को एक्टर के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। बता दें कि चंद्रकांत की आत्महत्या से कुछ दिन पहले ही पवित्रा जयराम की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पवित्रा को श्रद्धांजलि दी थी।

Continue Reading

Trending