Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मुंबई के डोम्बिवली रेलवे स्टेशन पर एक दूजे में खोया ये कपल, किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल

Published

on

Loading

‘पर्दा नहीं कोई खुदा से, बंदों से पर्दा करना किया, जब प्यार किया तो डरना क्या.’ ये देखिए आज के सलीम और अनारकली को. इस मोमेंट के मुगले आजम जीआरपी ने इन पर केस दर्ज कर लिया है. जब इश्क दीवाना होता है तो दुश्मन जमाना होता है. सो, केस तो होना ही था. यह लविंग कपल दिन-दहाड़े यूक्रेन पर फायर नहीं बरसा रहे थे. इनका जुर्म इतना था कि ये एक दूसरे पर फ्लावरी किसिंग बरसा रहे थे. प्यार दोनों ने किया, बुरा जमाने को लगा और जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया. घटना मुंबई से सटे डोंबिवली रेलवे स्टेशन की है.

प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर 11 बजकर 4 मिनट की मुंबई लोकल…बेखबर किसिंग कपल

डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर इस किसिंग कपल का कहर दुनिया भर में छा गया है. क्योंकि इनकी किसिंग के 21 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े होकर यह कपल दुनिया भूल कर एक दूसरे को हग और किस कर रहे हैं. इस वीडियों में पीछे से रेलवे का अनाउंसमेंट भी सुनाई दे रहा है. लेकिन इस जोड़ी को उस अनाउंसमेंंट से क्या लेना-देना. ट्रेन आए या जाए, अपनी बला से…इनके लिए तो वक़्त बस यहीं रुक जाए.

इश्क दीवाना तो दुश्मन जमाना, जीआरपी ने किया केस

मुंबई से सटे ठाणे जिला के डोंबिवली रेलवे स्टेशन की यह घटना है. इस मामले में डोंबिवली रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. अब पुलिस को इस जांच में क्या मिलेगा, यह तो भगवान जाने. वीडियो में जो अनाउंसमेंट सुनाई दे रहा है, उसमें कहा जा रहा है, ‘ प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आई मुंबई लोकल 11 बज कर 4 मिनट की है ‘ इस घटना से स्थानीय लोग नाराज बताए जा रहे हैं. उनकी नाराजगी की वजह कुछ और है. इनका कहना है कि बढ़ते गुनाहों से डोंबिवली पहले ही बदनाम है, अब चुम्मा-चाटी सरेआम है. फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कोई इस कपल पर शोले बरसा रहा है तो कोई शबनम. कोई इसे बेशर्मी बता रहा है तो कोई बगावत. लेकिन इस कपल के दिलों में तो भई गोविंदा की तरह गाना चल रहा है, मैं चाहे ये करूं, मैं चाहे वो करूं, मेरी मर्जी’

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending