Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नक्सलियों ने अटैक के लिए बनाए ‘रैम्बो तीर’, मल में छिपा रहे क्रूड बम

Published

on

Loading

एक तरफ जहां सरकार नक्सलियों का सफाया करने के लिए अभियान चला रही है वहीं नक्सली नए-नए हथियार बनाने में लगे हुए हैं। इनमें एक ‘रैम्बो तीर’ है जिसे हॉलीवड सिनेस्टार सिल्वेस्टर स्टालिन ने मशहूर किया था।

नक्सली पहले पारम्परिक धुनष-तीर का इस्तेमाल करते थे, उसमें अब उन्होंने बदलाव किया है और इन तीरों के नोंक पर छोटे स्तर के विस्फोटक जोड़ दिए हैं। लक्ष्य से टकराने के बाद ये तीर काफी आग और धुआं पैदा करते हैं और इससे सुरक्षा बलों को डराते हुए रोका जा सकता है।

वाम उग्रवादियों की रणनीतिक चाल का अध्ययन करने वाली एक सरकारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि रैंबो तीर व रॉकेट बम से लैस होकर नक्सलियों ने अपने आइईडी शस्त्रागार में भारी बढ़ोतरी कर ली है। आइईडी खतरे का अध्ययन करने वाली सुरक्षा बलों की संयुक्त कमान ने यह रिपोर्ट हाल ही में तैयार की है।

पिछले साल 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में घातक हमले में नक्सलियों ने इस तकनीक का व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया था, इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे और उनके हथियार लूट लिए गए थे।

मल में छिपाते क्रूड बम
रिपोर्ट में कहा गया है कि रैंबों तीर के अलावा माओवादियों ने पहले से बेहतर मोर्टार और रॉकेट भी विकसित कर लिए हैं। माओवादियों ने क्रूड बम को छिपाने का भी एक स्मार्ट तरीका खोज निकाला है। अब इन बमों को जानवर के मल में छिपा दिया जाता है ताकि सुरक्षा टीमों के खोजी कुत्ते भी इसे सूंघ कर पता न लगा सकें।

नेशनल

15 दिन की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थकों ने किया स्वागत

Published

on

Loading

पटना। पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों की पैरोल मिली है। वह सुबह लगभग 4:00 बजे जेल से बाहर निकले।आनंद सिंह के जेल से बाहर निकलने की सूचना के साथ ही उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। अनंत सिंह लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद है। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप है, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ आपसी पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनंत सिंह ने न्यायालय में कोर्ट से पैरोल पर इसके लिए आदेश मांगा था। पेरोल पर आदेश मिलने के बाद आनंद सिंह को लेकर गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया था। रविवार की अहले सुबह जब अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था।

अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद के विधायक हैं। बिहार में वर्तमान में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। चौथे चरण 13 में को बिहार के मुंगेर में लोकसभा के चुनाव का मतदान होना है। इसे लेकर भी अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Continue Reading

Trending