Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

धौनी, कोहली, द्रविड़ जैसा बनना चाहते हैं रहाणे

Published

on

मुंबई,जिम्बाब्वे,भारतीय क्रिकेट टीम,कप्तान चुने गए बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे,महेंद्र सिंह धौनी,विराट कोहली,राहुल द्रविड़

Loading

मुंबई | जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के अस्थायी तौर पर कप्तान चुने गए बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि जब वह आगामी श्रृंखला में भारत का नेतृत्व करने उतरेंगे तो महेंद्र सिंह धौनी के धैर्य, विराट कोहली की नियंत्रित आक्रामकता और राहुल द्रविड़ की सरलता को खुद में आत्मसात करना चाहते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार को रहाणे के हवाले से कहा गया है, “धौनी के अधीन खेलते हुए मैंने देखा है कि वह मैदान पर किस तरह धैर्यवान बने रहते हैं। मैं उनके इस गुण को खुद में आत्मसात करना चाहूंगा।”

रहाणे ने कहा, “मैं विराट से उनकी नियंत्रित आक्रामकता ग्रहण करना चाहूंगा। अंतत: राहुल भाई से मैं मैदान पर सरल बने रहना सीखना चाहूंगा। भारतीय टीम के इन तीन कप्तानों से मैं ये सारी चीजें खुद में शामिल करना चाहूंगा।” टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और एकदिवसीय एवं टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आराम देते हुए रहाणे को जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए सोमवार को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। इस श्रृंखला के लिए धौनी, कोहली के अलावा कई अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। रहाणे ने कहा, “मेरे पास अपनी रणनीति है और मुझे पता है कि मैदान पर क्या करना है। वास्तव में यहां मुझे मदद करने के लिए कई और लोग भी हैं और उनसे सुझाव लेने में मुझे कोई हिचक नहीं होगी।”

रहाणे ने बताया कि कप्तान बनाए जाने का फैसला उनके लिए चौंकाने वाला था, तथा राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने के लिए उन्हें खुद में काफी आत्मविश्वास लाना होगा। रहाणे ने कहा, “मुझे कप्तान बनाए जाने का निर्णय मेरे लिए काफी चौंकाने वाला रहा, क्योंकि मेरे दिमाग में कप्तानी कभी थी ही नहीं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह फैसला मुझे खुद को साबित करने वाला साबित होगा और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश करूंगा। मेरे लिए यह बिल्कुल नई चुनौती और जिम्मेदारी है और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार होने में लगा हूं।”

खेल-कूद

ऋषभ पंत पर लगा बैन, अगले मैच में नहीं आएंगे नजर, जानें वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लग गया है। ऐसे में अब पंत अब अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंत पर ये बैन स्लो ओवर रेट के चलते लगा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात मई को दिल्ली कैपिटल्स की 20 रन की जीत के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच के आखिरी ओवर में तय समय से 10 मिनट पीछे थी।

आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, “दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर सात मई 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।’”

दिल्ली की टीम को इससे पहले सत्र की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (31 मार्च) और कोलकाता नाइट राइडर्स (तीन अप्रैल) के खिलाफ धीमी ओवर का दोषी पाया गया था। आईपीएल के बयान के मुताबिक,‘‘न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का मौजूदा सत्र का तीसरा अपराध है, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये के जुर्माना लगाया गया है और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।’’ इस मामले में दिल्ली की टीम के अन्य खिलाड़ियों को पर भी इस मामले में जुर्माना लगाया गया है।

Continue Reading

Trending