Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

देश के विकास के लिए उप्र की गरीबी मिटाना आवश्यक : मोदी

Published

on

Loading

देश के विकास के लिए उप्र की गरीबी मिटाना आवश्यक : मोदी

मुरादाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुरादाबाद में एक रैली को संबोधन किया। यूपी में नोटबंदी के बाद मोदी की ये चौथी रैली थी। रैली में पीएम मोदी ने कहा कि मैं 2009 में मुरादाबाद आया था। 2014 में न आने का मुझे दुख है। इसके बावजूद मुरादाबाद ने 2014 में बहुत समर्थन किया इसके लिए मैं सबका धन्यवाद करता हूं।

मोदी ने कहा कि देश के सही विकास के लिए उत्तर प्रदेश की गरीबी हटाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हिंदुस्तान से गरीबी मिटनी चाहिए। भारत से गरीबी मिटनी चाहिए, बड़े प्रदेश से गरीबी खत्म हो तो देश की गरीबी कम होगी। गरीबी को मिटाना है तो बड़े राज्यों यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल से गरीबी मिटानी होगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “केवल सांसद बनने के लिए उप्र से चुनाव नहीं लड़ा। उप्र को गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए इस राज्य से चुनाव लड़ा। वाराणसी के लोगों ने मुझे भरपूर आर्शीवाद दिया।”

उन्होंने कहा, “लाल किले के प्राचीर से कहा था कि 1000 दिन में गांवों में बिजली पहुंचा दूंगा। अभी आधी अवधि भी नहीं बीती है लेकिन 950 गांवों में बिजली पहुंचा दी। सरकारें घोषणा के लिए नहीं होती हैं। योजनाएं बनाकर उन्हें लागू करना होता।”

इस दौरान मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर भी मोजूद थे।

इससे पूर्व केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रैली में मौजूद भीड़ ने साबित कर दिया है कि जनता परिवर्तन चाहती है।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर जो भीड़ बैंकों में लगी है, वही चुनाव में कमल का बटन दबाएगी।

प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने कहा, “भाजपा ही सभी वर्गो की पार्टी है। वह सबकी चिंता करती है। सपा या कोई अन्य दल चाहे जितना बड़ा गठबंधन बना ले, भाजपा को सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता।”

नेशनल

संजय सिंह ने एग्जिट पोल को बताया बेबुनियाद, बंद कराने की उठाई मांग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एग्जिट पोल्स की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एग्जिट पोल्स को बंद कराने की मांग भी की है। उनका कहना है कि ये एग्जिट पोल बेबुनियाद होते हैं। इसके लिए उन्होंने कई तर्क भी दिए। उन्होंने कहा कि जहां जितनी सीटें नहीं, उतनी सीटों पर चुनाव लड़वा रहे। कहीं भाजपा को दे रहे कुल वोट से ज्यादा शेयर तो कहीं उस पार्टी को चुनाव लड़वा दिया, जिसने उम्मीदवार ही नहीं उतारे।

उन्होंने कहा कि झारखंड में सीपीआईएम चुनाव ही नही लड़ रही है और उसे 2 से 3 सीट दे रहे हैं। तमिलनाडु में कांग्रेस खुद 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक्जिट पोल कांग्रेस को 13 सीट जीता रहे हैं। तमिलनाडु को बीजेपी को 34% वोट शेयर मिला है। बीजेपी खुद इस पर विश्वास नहीं कर रही। उत्तराखंड में कुल सीट 5 हैं, लेकिन बीजेपी 6 सीटों पर जीत रही है। हिमाचल में मतगणना होगी 4 सीट पर और आएंगी 6 सीट।

संजय सिंह ने कहा “राजस्थान 25 सीट पर नतीजे आएंगे और 33 सीटें मिल जाएंगी। यूपी में एनडीए की सीटें बढ़ गईं, इंडिया गठबंधन की घट गईं। केरल में 27 % वोट शेयर बीजेपी सुन कर बेहोश हो गई। ये कौन सा एक्जिट पोल है। एक्जिट पोल के इतिहास पर भी सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि 2004 में एक्जिट पोल ने बीजेपी को जिता दिया था। बंगाल विधानसभा में बीजेपी को जिता दिया था, जबकि नतीजे इसके उलट रहे थे।

Continue Reading

Trending