Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली में पांचवां विश्व उर्दू सम्मेलन शुरू

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)| राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद (एसीपीयूएल) की ओर से पांचवां विश्व उर्दू सम्मेलन यहां शनिवार को शुरू हुआ, जो 26 मार्च तक चलेगा। इस सम्मेलन में भारत समेत 18 देशों के उर्दू के विद्वान, शायर, पत्रकार और उर्दू के जानकार हिस्सा ले रहे हैं। एसीपीयूएल के निदेशक इरतिजा करीम ने बताया कि सम्मेलन में अमेरिका के अलावा बांग्लादेश, तुर्की, उज्बेकिस्तान, दोहा और कतर से भी उर्दू के जानकार शामिल हुए। सम्मेलन का थीम ‘उर्दू भाषा, संस्कृति और वर्तमान वैश्विक समस्याएं’ है।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक समस्याओं के परिदृश्य के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर उर्दू भाषा के संदर्भ और इसकी भूमिका को प्रस्तुत करना है और यह बताना है कि उर्दू एक सार्वभौमिक और वैश्विक समझ रखने वाली भाषा है, मगर एक बड़ा वर्ग उर्दू के इस व्यापक रोल से परिचित नहीं है और उर्दू जबान को सिर्फ हुस्न और इश्क के मामलों तक सीमित समझता है, जबकि सच यह है कि उर्दू भाषा ने आज के दौर की ज्यादातर वैश्विक समस्याओं को अपना विषय बनाया है।

करीम ने कहा, सम्मलेन के पहले दिन पूरी दुनिया से लगभग 45 उर्दू डेलीगेट्स मौजूद थे, जिनमें 30 एनआरआई हैं।

उन्होंने कहा कि मौजूदा भारत सरकार ने उर्दू के विकास के लिए जितना बजट दिया है, उतना बजट पाकिस्तान में भी उर्दू के लिए नहीं है। इस मुल्क ने उर्दू को हमेशा से ही आगे बढ़ाया है, जिसे मौजूदा सरकार ने जारी रखा है।

करीम ने कहा, हिंदुस्तान के लोग जिस भी मुल्क में गए, वहां पर उन्होंने उर्दू को समृद्ध किया। इस सम्मेलन में आने वाले उर्दू भाषा-भाषी विद्वान अपने-अपने अनुभवों को साझा करेंगे। उनसे हमें पता चलेगा कि वहां पर उर्दू के बारे में लोग क्या सोचते हैं और उन देशों में उर्दू में किस तरह की कहानियां, शायरी और साहित्य लिखा जा रहा है।

एसीपीयूएल ने शनिवार को ‘ई-किताब’ ऐप लांच किया, जिस पर परिषद् की सारी किताबें ई-पब फॉर्मेट में पढ़ी और डाउनलोड की जा सकेंगी। ऐप के तहत ई-किताब नामक फीचर दिया गया है, जहां परिषद् द्वारा प्रकाशित डेढ़ हजार से ज्यादा किताबें मुफ्त में डाउनलोड की जा सकेंगी। एक बार डाउनलोड कर लेने के बाद किताबें ऑफलाइन भी पढ़ी जा सकेंगी।

करीम ने बताया कि उर्दू की पुस्तकों के लिए दुनिया में पहली बार इस तरह का कोई ऐप लांच किया गया है। इस ऐप में ई-लाइब्रेरी नामक फीचर भी जोड़ा जाएगा। ई-लाइब्रेरी पर पुरानी किताबों की स्कैन की हुई प्रति उपलब्ध होगी। ई-पब ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टमों के लिए उपलब्ध है। ऐप को उर्दू के साथ अंग्रेजी में भी लांच किया गया है। यह नस्तलीक या यूनिकोड फॉन्ट को सपोर्ट करता है और आईपैड, आईफोन और डेस्कटॉप के साथ कॉम्पेटिबल है।

उन्होंने बताया कि इस ऐप की खास बात यह है कि किसी भी शब्द पर क्लिक करते ही उसका अर्थ भी अपने-आप स्क्रीन पर आ जाएगा। ई-किताब में उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी वाला तिभाषिया शब्दकोश भी दिया गया है।

Continue Reading

नेशनल

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को बताया देश के लिए काला धब्बा, कहा- उसे जनता से कोई सरोकार नहीं

Published

on

Loading

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को देश के लिए काला धब्बा बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की जनता से कोई सरोकार नहीं है, वो सिर्फ और सिर्फ अपने राजनीतिक हितों के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा, अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है। गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा आज की तारीख में कांग्रेस देश और लोगों के लिए काला धब्बा (Black Spot) बन चुकी है। कांग्रेस के नेता विदेशों में जाकर देश को गाली देते हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि यही इन लोगों का चाल, चरित्र और चेहरा है। इन लोगों पर भरोसा करना देश को खतरे में डालने के बराबर है। बीजेपी नेता ने कहा कांग्रेस हमेशा से ही देश के लोकतंत्र को बदनाम करती आई है। कांग्रेस कभी भी देश के लोगों के भले के बारे में नहीं सोच सकती। कांग्रेस के नेताओं ने वैश्विक मंच पर हमेशा से ही देश को अपमानित किया है, जो किसी भी मायने में उचित नहीं है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस देश के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए काला धब्बा बन चुकी है।

बता दें कि गिरिराज सिंह बीजेपी (BJP) के प्रखर नेताओं में से एक हैं, जो किसी ना किसी मसले को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहते हैं। शायद ही ऐसा कोई मुद्दा हो, जिसे लेकर वो कांग्रेस को घेरने से चूकते हों। उनके द्वारा दिए गए बयान हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं। फिलहाल, वो बेगूसराय से सांसद हैं। इस बार भी उन्हें इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया था, जहां से उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की। इस बार भी उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

Continue Reading

Trending