Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली में तंबाकू प्रतिबंध का होगा औचक नीरिक्षण

Published

on

तंबाकू, सर्वोच्च न्यायालय, गुटखा, तंबाकू, पान मसाला, सिगरेट,

Loading

नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में तंबाकू उत्पादों पर लगाए गए प्रतिबंध को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए स्वास्थ्य टीमें औचक नीरिक्षण करेंगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने हर तरह के चबाने योग्य तंबाकू उत्पादों, जिसमें गुटखा, खैनी और जर्दा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है और सोमवार से प्रतिबंध लागू हो गया। जैन ने कहा कि औचक नीरिक्षण के लिए स्वास्थ्य टीमें दिल्ली पुलिस के साथ छापेमारी करेंगी।

जैन ने कहा, “गुटखा, तंबाकू, पान मसाला जैसी चीजें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। प्रतिबंध आज सोमवार से लागू होगा। स्वास्थ्य टीमों को इस संबंध में सक्रिय रहने के लिए कह दिया गया है। वे इस पर कड़ी निगरानी रखेंगी।” दिल्ली सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत सुगंधयुक्त या गैर सुगंधयुक्त या मिश्रण के रूप में तंबाकू उत्पादों के उत्पादन, भंडारण, वितरण एवं बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने हालांकि कहा, “सिगरेट पर इस तरह का कोई प्रतिबंध लागू नहीं है।”

अधिकारियों ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शहर में गुटका पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश का पालन करते हुए दिल्ली सरकार ने सितंबर 2012 में अधिसूचना जारी कर यह प्रतिबंध लगाया। लेकिन अधिसूचना में चूंकि गुटका शब्द का इस्तेमाल किया गया था, इसका फायदा उठाते हुए तंबाकू विक्रेताओं ने सुपारी और तंबाकू को अलग-अलग बेचना शुरू कर दिया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इसलिए गुटका पर लगाया गया प्रतिबंध अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो सका। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने नया प्रस्ताव पेश किया जिसमें चबाने योग्य तंबाकू के सभी कच्चे उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending