Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दार्जिलिंग में जीजेएम ऑफि‍स पर छापे के बाद फूंका थाना, प्रदर्शन जारी

Published

on

दार्जिलिंग, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा, जीजेएम ऑफि‍स, छापे

Loading

कोलकाता। दार्जिलिंग में अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) के नेताओं पर गुरुवार को पुलिस ने ताबड़तोड़ छापे मारे। इन छापों के बाद हिंसक प्रदर्शन और तेज हो गया है।

दार्जिलिंग, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा, जीजेएम ऑफि‍स, छापे

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा समर्थकों ने इसके विरोध में पुलिस थाना फूंक दिया। निजी वाहन को भी फूंक दिया गया। पुलिस ने गुरुवार सुबह गोरखा जनमुक्ति मोर्चा चीफ बिमल गुरुंग के ऑफिस पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए। गुरुंग के दफ्तर के बाहर छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता करुण गुरुंग को कुर्सियांग से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दार्जिलिंग के कंचनजंगा स्कूल को बंद कर दिया है। बुधवार को युवा मोर्चा ने इसी स्कूल में मीटिंग बुलाई थी। जीजेएम सेंट्रल कमिटी ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

यह कार्रवाई तब हुई है, जबकि गुरुंग ने अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखने की बात कही थी। मीडिया को बुधवार को दिए गए बयान में उन्होंने कहा था कि,’पर्यटकों को दार्जिलिंग आने से बचना चाहिए। हमारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।’

गुरुवार को इस क्षेत्र में हिंसा भी भड़कने की आशंका थी क्योंकि जीजेएम के युवा संगठन ने पुलिस के लाठीचार्ज किए जाने और अपने साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में शहर में रैली निकालने की घोषणा की है।

इस रैली से पहले ही बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मोर्चा के नेता बिनय तमांग ने कहा, ‘हम आदिवासी हैं, पारंपरिक तीरंदाजी प्रतियोगिता करने जा रहे हैं। उन्होंने हमारे पारंपरिक उपकरणों को हथियारों की तरह पेश किया है। इसी वजह से हमें अलग गोरखालैंड चाहिए। हमारे अधिकार, संस्कृति, धरोहर, परंपराएं किसी का भी सम्मान नहीं किया जाता।’

इस बीच बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के गवर्नर केशरी नाथ त्रिपाठी से भी मुलाकात की। उन्होंने आंदोलनकारी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) पर दबाव बढ़ा दिया है। वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की सभी विपक्षी पार्टियों ने अलग गोरखा राज्य की गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की मांग खारिज कर दी है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दार्जिलिंग में अनिश्चिकालीन बंद का आह्वान कर रखा है।

इससे पहले अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर तीसरे दिन बुधवार को भी जीजेएम और अन्य क्षेत्रीय दलों ने रैलियां निकालीं। पुलिस किसी भी प्रकार की हिंसा को टालने के लिए गश्त तेज कर दी है।

दार्जिलिंग में चौकबाजार और माल रोड पर और इसके आसपास अधिकतर दुकानें बंद रहीं। दार्जिलिंग में सरकारी और गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के कार्यालयों में जीजेएम समर्थित अनिश्चितकालीन बंद 12 जून को शुरू हुआ था।

नेशनल

मोदी 3.0: यूपी के इन चेहरों को मिल सकता है मंत्रिपद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मोदी 3.0 का आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण होगा। एनडीए सरकार में उत्तर प्रदेश से भी मंत्री बनाए जाएंगे। इसमें भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जिन नेताओं को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है उनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मोदी 2.0 सरकार में रक्षा मंत्री रहे राजनाथ सिंह को जगह मिलना तय है। इनके अलावा अपना दल सोनेलाल की नेता और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल हुए राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

यूपी योगी सरकार में मंत्री और नवनिर्वाचित पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। मंत्रिमंडल में युवा और नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है। दलित चेहरों में यूपी सरकार में मंत्री रहे अनूप वाल्मिकी और जयप्रकाश रावत के साथ ही शाहजहांपुर के सांसद अरुण कुमार सागर का नाम भी चर्चा में है।

वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड से सांसद अजय टमटा को भी मंत्री बनाए जाने की बात सामने आई है।वह भी दिल्ली पहुंच गए हैं। यूपी के नेताओं में कुछ और भी नाम शामिल हो सकते हैं जिन्हें मोदी कैबिनट में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 33 और उसके सहयोगी दलों को 3 सीटें मिली है।यानी यूपी में एनडीए को कुल 36 सीटें मिली है। इनमें एक सीट अपना दल तो दो सीट राष्ट्रीय लोकदल की शामिल हैं।

Continue Reading

Trending