Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

तेजस्वी, तेज प्रताप की उम्र पर विवाद फिजूल : लालू

Published

on

Loading

पटना| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों बेटों-तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की उम्र को लेकर विवाद पैदा हो गया है। तेज प्रताप के नामांकन पत्र में उनकी उम्र 25 और तेजस्वी की उम्र 26 साल बताई गई है। राजद अध्यक्ष ने मंगलवार को इसे एक ‘फिजूल’ विवाद करार दिया।

लालू ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, “मेरे बेटों को लेकर जो हंगामा हो रहा है, वह फिजूल है। नामांकन पत्र में उम्र का जो ब्योरा दिया गया है, वह मतदाता पहचानपत्र में अंकित है। मतदाता पहचानपत्र में जो अंकित है वही नामांकन पत्र में भी लिखा है।

उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप के सोमवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद इस बात को लेकर राजनीति गर्मा गई है। तेजस्वी यादव ने शनिवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन का पर्चा दाखिल किया था।

नामांकन पत्र में दिए गए हलफनामे में तेज प्रताप की उम्र 25 वर्ष अंकित है, जबकि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव की उम्र 26 वर्ष अंकित है।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि बेवजह बात का बतंगड बनाया जा रहा है। प्रमाणित वोटर लिस्ट में जो उम्र दर्ज होती है, उसे ही प्रत्याशी नामांकन पत्र में दर्ज करते हैं।

इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने चुनाव आयोग से इस मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। पांडेय ने कहा कि चुनाव आयोग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और इसकी जांच करनी चाहिए।

 

नेशनल

पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताया दुःख, दार्जिलिंग रवाना

Published

on

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुःख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है, NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में ट्रेन के लोको पायलट भी शामिल हैं। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे का कहना है कि लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। हम बचाव अभियान को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कंचनजंगा को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी है। हमें 8 लोगों की मौत की जानकारी मिली है।

पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि अभी इसके कारण के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी लेकिन आधुनिक समय में इसकी जांच और गहन सुधार की आवश्यकता है। मैं अनुमान लगा रहा हूं कि संभवतः यह इंजन ‘कवच’ (एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली) नहीं थी। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि सरकार सुधारात्मक कार्रवाई करेगी।

 

Continue Reading

Trending