Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बेंगलुरू : मोदी, मर्केल बॉश कंपनी के प्लांट पहुंचे

Published

on

Loading

बेंगलुरू| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को तकनीक के हब कहे जाने वाले बेंगलुरू में कलपुर्जे बनाने वाली जर्मनी की बड़ी कंपनी बॉश के प्लांट का दौरा कर इसके कामकाज का तरीका देखा। बॉश इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, “मोदी व मर्केल ने भारत में बॉश के कामकाज के तरीके से संबंधित एक पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन देखी और हमारे नवाचार व व्यावसायिक सेंटर का दौरा किया, जहां नवीन परियोजनाओं पर अनुसंधान किया जाता है और हमारे कर्मचारियों के कौशल का विकास किया जाता है।”

दोनों नेताओं ने कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत भी की और इस बारे में भी विचार-विमर्श किया कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटाइज इंडिया’ के तहत नौकरियों का सृजन करने और निर्यात को बढ़ावा देने में सरकार की कैसे मदद हो सकती है।

इससे पूर्व, कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई आर. वाला और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कड़ी सुरक्षा के बीच एचएएल हवाईअड्डे पर मोदी का स्वागत किया। मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से पहुंचे थे।

मोदी और मर्केल बॉश का दौरा करने के बाद नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) और जर्मन फ्राउनहोफर इंस्टीट्यूट द्वारा ‘डिजिटाइजिंग टुमॉरो’ पर रखे गए एक तकनीक संबंधी कार्यक्रम में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल (61) तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वह यहां रविवार को पहुंची थीं।

 

नेशनल

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में केजरीवाल के पीए विभव कुमार, स्वाति मालीवाल से मारपीट का है आरोप

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को भी हिरासत में लिया है। विभव की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी। उधर शुक्रवार को भी दिल्ली पुलिस मालीवाल को लेकर सीएम हाउस पहुंची थी और घटना का सीन सीक्रिएट किया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से 8 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी इकट्ठे किए थे।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस आज दोपहर करीब पौने 12 बजे सीएम आवास पहुंची थी। पुलिस की टीम में एडिशनल DCP और ACP समेत कई अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप में पूछताछ के लिए विभव कुमार को हिरासत में लिया। पुलिस विभव को सिविल लाइंस थाने लेकर गई है। कल भी पुलिस की टीम सीएम हाउस जांच करने पहुंची थी।

सूत्रों के अनुसार, स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल की आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है। दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था।

Continue Reading

Trending