Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

तेजप्रताप को बचपन में उपहार मिली थी 13 एकड़ जमीन : सुशील मोदी

Published

on

Loading

पटना, 4 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को बेनामी संपत्ति को लेकर एक बार फिर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लालू के पुत्र और मंत्री तेजप्रताप यादव पर एक जमीन गिफ्ट मिलने पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें चार साल की उम्र में ही एक पूर्व मंत्री की पत्नी ने सेवा से खुश होकर जमीन दान दे दी थी।

मोदी ने पटना में संवाददाता सम्मेलन में दस्तावेजों के साथ खुलासा करते हुए कहा, लालू प्रसाद ने मंत्री पद के बदले दबंग विधायक बृज बिहारी सिंह से जमीन ली थी। मुजफ्फरपुर के किशुनपुर स्थित दो भूखंड बृज बिहारी सिंह की पत्नी रमा देवी ने लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव को गिफ्ट किया था। जिस समय तेजप्रताप को जमीन दान की गई थी, उस समय उनकी उम्र महज तीन साल आठ महीने थी।

भाजपा नेता ने दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि दानपत्र में स्पष्ट लिखा गया है, तेजप्रताप रमा देवी का प्यारा हैं, जिन्हें रमा देवी बहुत प्यार और मोहब्बत करती हैं। नाबालिग तेजप्रताप भी रमा देवी की खुशी का ख्याल रखते हैं। इस कारण मन में हुआ कि अपनी जिंदगी में ही तेजप्रताप को उपहार दूं।

उन्होंने कहा कि इसी सेवाभाव से खुश होकर वर्ष 1992 में रमा देवी ने मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के किशुनपुर में एक भूखंड नौ एकड़ 24 डिसमिल का तथा दूसरा भूखंड तीन एकड़ 12 डिसमिल की दान दी गई।

उन्होंने कहा कि इस जमीन के नजदीक की सड़क आज भी लालू रोड के नाम से जानी जाती है। भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि तीन साल आठ माह की उम्र में तेजप्रताप ने रमा देवी की ऐसी क्या सेवा कर दी कि उन्होंने जमीन गिफ्ट कर दी?

उल्लेखनीय है कि सुशील मोदी पिछले एक महीने से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर नए-नए खुलासे कर रहे हैं। लालू प्रसाद पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लालू नेताओं की मजबूरी का लाभ उठाते रहे हैं और हर काम की कीमत के लिए ‘काम के बदले जमीन’ की नीति का सहारा लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर सारे प्रमुख नेता लालू परिवार को ही क्यों जमीन का चढ़ावा देते हैं?

उल्लेखनीय है कि बृज बिहारी सिंह की गिनती दबंग नेताओं में होती थी और 1990 के दशक में वह लालू के खास लोगों में से एक थे। सिंह लालू-राबड़ी सरकार में मंत्री भी रहे थे।

Continue Reading

नेशनल

चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण डिप्टी सीएम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। विजयवाड़ा में केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार शामिल रहे। इनके अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और अभिनेता रजनीकांत और चिरंजीवी भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे।

चंद्रबाबू नायडू के बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली​​​। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

आंध्र कैबिनट के इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
पवन कल्याण- जनसेना पार्टी
लोकेश नायडू- टीडीपी
किंजरपु अत्चेन्नायुडू – बीजेपी
कोल्लु रवींद्रन – तेलुगु देशम पार्टी
नदेंडला मनोहर – जनसेना पार्टी
पोन्गुरु नारायण – तेलुगु देशम पार्टी
अनिता वंगलापुड़ी – तेलुगु देशम पार्टी
सत्य कुमार यादव – भारतीय जनता पार्टी
डॉ. निम्मला रमानायडू – तेलुगु देशम पार्टी
एन मोहम्मद फ़ारूक़ – तेलुगु देशम पार्टी
आनंद रमानारायण रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
पय्यवुला केशव – तेलुगु देशम पार्टी
अनगनि सत्य प्रसाद – तेलुगु देशम पार्टी
कोलुसु पार्थसारधि – तेलुगु देशम पार्टी
डॉ. डी बाला वीरांजनेय स्वामी – तेलुगु देशम पार्टी
गोट्टिपट्टी रवि कुमार – तेलुगु देशम पार्टी
कांडुला दुर्गेश – जनसेना पार्टी
गुम्माड़ि संध्या रानी – तेलुगु देशम पार्टी
बी सी जनारधन रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
टी जी भरत – तेलुगु देशम पार्टी
एस साविता – तेलुगु देशम पार्टी
वसम्सेट्टी सुभाष – तेलुगु देशम पार्टी
कोंडापल्लि श्रीनिवास – तेलुगु देशम पार्टी
मंडपल्लि राम प्रसाद रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी

Continue Reading

Trending