Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

तृणमूल नेता शंकुदेब पांडा से प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ

Published

on

Loading

कोलकाता| पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव शंकुदेब पांडा से पूछताछ की। इस मामले में ईडी तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं और सांसदों से पूछताछ कर चुका है। 23 दिसंबर को ईडी ने पांडा को नोटिस जारी किया था, जो पूर्व में टेलीविजन पत्रकार रह चुके हैं।

पांडा पार्टी के छात्र संगठन तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। माना जाता है कि उनकी पहुंच पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक है। इसी मामले की जांच कर रहा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तृणमूल के राज्यसभा सांसद कुणाल घोष तथा सृंजय बोस, प्रदेश के परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्रा को पूछताछ के बाद हिरासत में ले चुका है। वहीं अभिनेता से सांसद बने मिथुन चक्रवर्ती तथा वस्त्र मंत्री श्यामापद मुखर्जी से भी ईडी पूछताछ कर चुका है। ईडी मशहूर अभिनेत्री व फिल्म निर्माता अपर्णा सेन से भी पूछताछ कर चुका है, जो शारदा समूह द्वारा खरीदी गई पत्रिका ‘परमा’ में संपादक रह चुकी हैं।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending