Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

तंगी से गुजर रही फिल्म ‘देवदास’ की ये मशहूर एक्ट्रेस, मां को डिस्चार्ज कराने तक का पैसा नहीं

Published

on

Loading

मुंबई। अगर आप ने देवदास देखी है तो आपको पारो की फ्रेंड का किरदार निभाने वाली मनोरमा जरुर याद होगी लेकिन अगर आपको वो भी नहीं याद तो सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की पायल का ध्यान तो आज भी कहीं न कहीं आपके जेहन में होगा।

तंगी से गुजर रही 'महाभारत' की कुंती, वेंटिलेटर पर है मां पर इलाज के लिए नहीं पैसेजी हां। दरअसल, हम बात कर रहे है छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक काम करने वाली मशहूर टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य की। टीवी शो ‘कहानी हमारे महाभारत की'(2008) में कुंती का रोल करने वालीं जया भट्टाचार्य इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं।

तंगी से गुजर रही 'महाभारत' की कुंती, वेंटिलेटर पर है मां पर इलाज के लिए नहीं पैसेउन्हें अभी मां के इलाज के लिए 10 लाख रु. की फाइनेंशियल मदद की जरूरत है। इसी राशि के लिए उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मां मुंबई के एक हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर हैं।

तंगी से गुजर रही 'महाभारत' की कुंती, वेंटिलेटर पर है मां पर इलाज के लिए नहीं पैसेबता दें, जया पिछले 17 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें फिलहाल काम नहीं मिल रहा है।हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, जया ने से खास बातचीत कर अपनी परेशानियां शेयर कीं।

तंगी से गुजर रही 'महाभारत' की कुंती, वेंटिलेटर पर है मां पर इलाज के लिए नहीं पैसेहाल ही में उन्होंने अपने प्रोड्यूसर और क्लोज फ्रेंड्स के बातचीत कर आर्थिक मदद मांगी है। इसी सिलसिले में उन्हें कुछ शोज में छोटे-मोटे रोल भी मिल गए हैं। जया ने बताया, हां मैं इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हूं। ये खबर सच है।

तंगी से गुजर रही 'महाभारत' की कुंती, वेंटिलेटर पर है मां पर इलाज के लिए नहीं पैसेईमानदारी से  बताऊं तो मेरे ऊपर फिलहाल 10 लाख रु. का बर्डन है। इन पैसों की मुझे जल्द से जल्द जरूरत है। मेरे फाइनेंशियल कंडीशन अभी काफी डाउन है। इसे बैलेंस करने के लिए मैं काम की भी तलाश कर रही हूं।

तंगी से गुजर रही 'महाभारत' की कुंती, वेंटिलेटर पर है मां पर इलाज के लिए नहीं पैसेअसम की रहने वाली जया को आखिरी बार टीवी शो ‘थपकी प्यार की’ में देखा गया था। वे अबतक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसम से’, ‘पलछिन’, ‘केसर’, ‘हातिम’ और ‘कोशिश एक आशा’ जैसे 30 से भी ज्यादा शोज में काम कर चुकी हैं।

तंगी से गुजर रही 'महाभारत' की कुंती, वेंटिलेटर पर है मां पर इलाज के लिए नहीं पैसे

इसके अलावा वे ‘सिर्फ तुम’, ‘फिजा’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘देवदास’, ‘लज्जा’,’ हो सकता है’, ‘जिज्ञासा’, ‘एक विवाह ऐसा भी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं

प्रादेशिक

कुछ दिन पहले पार्टनर की हुई थी सड़क हादसे में मौत, गम में इस एक्टर ने कर लिया सुसाइड

Published

on

Loading

मुंबई। मशहूर तेलुगू एक्टर और ‘त्रिनयानी’ के चंद्रकांत यानी चंदू ने सुसाइड कर लिया है। एक्टर अलकापुर में अपने घर में मृत पाए गए है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही चंदू की रूमर्ड पार्टनर और साथी कलाकार पवित्रा जयराम की कार एक्सींडेट में मौत हो गई थी। उनकी मौत के कुछ दिन बाद ही चंदू ने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। अचानक चंदू के निधन से हर कोई हैरान है। दोस्त के जाने का गम एक्टर सह नहीं पाए और उन्होंने खुद को भी मौत के हवाले कर दिया।

अभिनेता चंदू उर्फ चंद्रकांत जो अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से फेमस थे। वह टेलीविजन जगत के मशहूर एक्टर की लिस्ट में शामिल थे। इतना ही नहीं उनकी साउथ में जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। एक कार दुर्घटना में अपनी रूमर्ड पार्टनर और सह-कलाकार पवित्रा जयराम की मौत के कुछ ही दिनों बाद एक्टर चंदू ने आत्महत्या कर ली। जब चंदू ने बार-बार फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया, जहाँ वो मृत पड़े मिले।

इतना ही नहीं पुलिस को एक्टर के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। बता दें कि चंद्रकांत की आत्महत्या से कुछ दिन पहले ही पवित्रा जयराम की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पवित्रा को श्रद्धांजलि दी थी।

Continue Reading

Trending