Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

डब्ल्यूएचओ, दक्षिण कोरिया संयुक्त रूप से मर्स की जांच करेंगे

Published

on

Loading

सियोल| विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और दक्षिण कोरिया, पिछले पांच दिनों से तेजी से फैल रहे मिडल ईस्ट रिस्पाइरेटरी सिंड्रोम से निपटने के लिए इसकी संयुक्त रूप से जांच करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि इस संयुक्त दल में 16 विशेषज्ञ होंगे, जो पुष्ट हो चुके मामलों और संक्रमण नियंत्रण की जांच करेंगे।

यह दल उन अस्पतालों का दौरा करेगा, जहां मर्स संक्रमित मरीजों को रखा गया है या फिर मरीजों को अलग रखा गया है। यह दल कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के साथ मिलकर मर्स कोरोना संक्रमण की पहचान करेगा।

मंत्रालय ने कहा कि इस संयुक्त जांच के नतीजे शनिवार को जारी किए जाएंगे।

इस संयुक्त अभियान को डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य सुरक्षा के सहायक महानिदेशक केजी फूकुदा और सियोल नेशनल युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिसिन के तहत जेडब्ल्यू एलईई सेंटर फॉर ग्लोबल मेडिसिन के प्रमुख ली जॉग-कू की सहअध्यक्षता में शुरू किया जाएगा।

दक्षिण कोरिया में सोमवार तक मर्स से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। मर्स के 23 नए मामले सामने आए हैं, जबकि मर्स से मरने वालों की संख्या छह है।

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत

Published

on

Loading

मॉस्को। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। चारों छात्र 18-20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियाँ हैं जो वेलिकि नोवगोरोड शहर में पास के नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार, उसे बचाने की कोशिश में तीन और छात्र नदी में डूब गए। एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है।’’

सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है।

Continue Reading

Trending