Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

“टेरर बोट” पर बयान देने वाले कोस्ट गार्ड डीआईजी पर गिरी गाज

Published

on

Action against-loshali

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान से आई “टेरर बोट” को डुबा देने का आदेश देने का दावा कर राजनीति को हिला देने वाले कोस्ट गार्ड के डीआईजी बी.के. लोशाली पर सरकार ने कार्रवाई की है। लोशाली को उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें कोस्ट गार्ड के क्षेत्रीय मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। पिछले सप्ताह कोस्ट गार्ड ने लोशाली के खिलाफ जांच बोर्ड का गठन किया था। फिलहाल लोशाली कोस्ट गार्ड के पश्चिमोत्तर क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें कोस्ट गार्ड के कार्यालय में जांच बोर्ड का सामना करना होगा।

उल्लेखनीय है कि मीडिया में आई खबरों में गांधीनगर के चीफ ऑफ स्टाफ (नॉर्थ वेस्ट रीजन) लोशाली के हवाले से कहा गया कि कोस्ट गार्ड ने पाक से आई आतंकी नौका (टेरर बोट) को धमाके से उड़ा दिया। दूसरी ओर सरकार का दावा था कि नाव में सवार लोगों ने खुद ही धमाका करके नाव को उड़ा लिया था। यह वारदात 31 दिसंबर को हुई थी। नाव पर सवार चार कथित पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। लोशाली के ठीक उल्टे दावे पर कूटनीतिक और राजनीतिक हलकों में भारी विवाद पैदा हो गया। सरकारी बयानों में कहा गया था कि पाकिस्तानी नाव ने कोस्ट गार्ड की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए खुद को विस्फोटकों से उड़ा दिया। इस आशय का एक वीडियो बाद में रक्षा मंत्रालय ने जारी किया था। बाद में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि वह उस बयान की जांच करेंगे, जिसके अनुसार तट रक्षक अधिकारी ने संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को उड़ाने के आदेश दिए थे।

नेशनल

चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण डिप्टी सीएम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। विजयवाड़ा में केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार शामिल रहे। इनके अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और अभिनेता रजनीकांत और चिरंजीवी भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे।

चंद्रबाबू नायडू के बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली​​​। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

आंध्र कैबिनट के इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
पवन कल्याण- जनसेना पार्टी
लोकेश नायडू- टीडीपी
किंजरपु अत्चेन्नायुडू – बीजेपी
कोल्लु रवींद्रन – तेलुगु देशम पार्टी
नदेंडला मनोहर – जनसेना पार्टी
पोन्गुरु नारायण – तेलुगु देशम पार्टी
अनिता वंगलापुड़ी – तेलुगु देशम पार्टी
सत्य कुमार यादव – भारतीय जनता पार्टी
डॉ. निम्मला रमानायडू – तेलुगु देशम पार्टी
एन मोहम्मद फ़ारूक़ – तेलुगु देशम पार्टी
आनंद रमानारायण रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
पय्यवुला केशव – तेलुगु देशम पार्टी
अनगनि सत्य प्रसाद – तेलुगु देशम पार्टी
कोलुसु पार्थसारधि – तेलुगु देशम पार्टी
डॉ. डी बाला वीरांजनेय स्वामी – तेलुगु देशम पार्टी
गोट्टिपट्टी रवि कुमार – तेलुगु देशम पार्टी
कांडुला दुर्गेश – जनसेना पार्टी
गुम्माड़ि संध्या रानी – तेलुगु देशम पार्टी
बी सी जनारधन रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
टी जी भरत – तेलुगु देशम पार्टी
एस साविता – तेलुगु देशम पार्टी
वसम्सेट्टी सुभाष – तेलुगु देशम पार्टी
कोंडापल्लि श्रीनिवास – तेलुगु देशम पार्टी
मंडपल्लि राम प्रसाद रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी

Continue Reading

Trending