Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़ में 1 आतंकवादी ढेर, जवान शहीद

Published

on

जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़ में 1 आतंकवादी ढेर, जवान शहीद

Loading

जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़ में 1 आतंकवादी ढेर, जवान शहीद

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के माचिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एक मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। वहीं, एक जवान शहीद हो गया। सैन्य सूत्रों ने बताया कि शहीद जवान मंगलवार को गंभीर रूप से घायल हुए दो जवानों में से एक था। कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में सैन्य अभियान में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।

राष्ट्रीय राइफल्स ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा के समीप भारी हथियारों से लैस एक आतंकवादी समूह को ललकारा था, जिसने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसमें पांच जवान घायल हो गए थे।इन जवानों को विमान से श्रीनगर के एक सैन्य अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो जवानों की हालत गंभीर बताई थी। उनमें से एक जवान ने दम तोड़ दिया।सूत्रों ने कहा कि सैन्य बल ने आतंकवादियों को उस वक्त ललकारा, जब वे भारतीय सीमा में घुस आए थे।

नेशनल

पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, यहां से तीसरी बार लड़ रहे चुनाव

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए.

इससे पहले पीएम मोदी सोमवार शाम वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने भव्य रोड शो किया। पीएम मोदी सोमवार शाम करीब 5 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रथ पर सवार होकर बनारस में रोड शो किया। पीएम मोदी का ये रोड शो 5 किलोमीटर था।

रात करीब 9 बजे पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के मंदिर में विशेष पूजन अर्चना के लिए पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी ने बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास किया। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2014 में पहली बार यहां से सांसद बने थे। इसके बाद 2019 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की।

Continue Reading

Trending