Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जज़्बे को सलाम: नवजात संग फौजी पति के अंतिम संस्कार में पहुंची मेजर पत्नी

Published

on

Loading

देश की रक्षा के लिए अपनी प्राण न्योछावर करने वाले जवान के परिवार का मोनबल कितना ऊंचा होता है, इसकी एक बानगी असम में देखने को मिली। यहां एक मेजर पत्नी अपनी पांच दिन की बच्ची को गोद में लेकर अपने विंग कमांडर पति के अंतिम संस्कार में पहुंची।

वहां मौजूद जिस किसी ने भी यह नजारा देखा उसकी आंखें भर आईं। वहां मौजूद हर कोई महिला के हौसले को सलाम कर रहा था। वायरल तस्वीर में दिख रही महिला का नाम मेजर कुमुद डोगरा है।

गौरतलब है कि 15 फरवरी को असम के माजुली जिले में भारतीय वायुसेना का एक माइक्रोलाइट विमान हादसे का शिकार हो गया था। इसमें विंग कमांडर दुष्यंत वत्स और एक अन्य पायलट की मौत हो गई थी।

वायरल हो रही यह तस्वीर वत्स के अंतिम संस्कार की है जिसमें कुमुद अपनी पांच साल की बच्ची को गोद में उठाकर जाते हुए दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि वह किस तरह अपनी बच्ची को तौलियों में लपेटे हुए आगे बढ़ रही हैं।

मेजर कुमुद के साथ इस दौरान और लोग भी मौजूद थे। तस्वीर के वायरल होते ही हर कोई अब महिला मेजर के जज्बे और साहस की तारीफ कर रहा है।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली के विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में लगी आग, 7 बच्चों की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली| दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई. पांच बच्चों का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल से 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया गया था। इनमें से छह बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक की पहले ही मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से अस्पताल में आग लगी थी।

जानकारी के अनुसार दमकल विभाग को रात 11:32 पर आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग की 9 गाड़ियां भेजी गई. पुलिस और दमकल विभाग ने 12 बच्चों को रेस्क्यू किया, जिनमें से 7 की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 5 बच्चे अस्पताल में एडमिट है। ईस्ट दिल्ली एडवांस्ड केयर हॉस्पिटल में बच्चों को एडमिट किया गया है दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिलते ही कुल नौ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा, वो बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नवजात शिशुओं की मौत पर स्वास्थ्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जो भी व्यक्ति दोषी हैं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सहानुभूति के सारे शब्द कम हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस हादसे में, जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है, हम उनके साथ खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि अस्पताल में सात बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पांच नवजात शिशुओं का इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।

Continue Reading

Trending