Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

छोटा राजन की न्यायिक हिरासत 15 दिसंबर तक बढ़ी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार अंडरवल्र्ड डॉन सदाशिव निखल्जे उर्फ छोटा राजन की न्यायिक हिरासत की अवधि गुरुवार को 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है। अदालत के सूत्रों के मुताबिक, राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया गया था जिसके बाद विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार ने उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी।

अदालत ने मंगलवार को राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तिहाड़ जेल से ही अदालत में पेश करने की केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की याचिका को स्वीकार कर लिया था। सीबीआई ने राजन की जान को खतरे को देखते हुए यह मांग की थी। सीबीआई ने राजन और अज्ञात सरकारी कर्मचारियों को भारतीय दंड संहिता के तहत अपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, दस्तावेजों की जालसाजी, भेष बदलकर धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार किया है।

राजन हत्या से लेकर हफ्ता वसूली, मादक पदार्थो की तस्करी सहित 85 से भी अधिक मामलों में वांछित है और उसके खिलाफ महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात की अदालतों में मुकदमे चल रहे हैं। गौरतलब है कि छोटा राजन 27 साल से फरार था। उसे इंडोनेशियाई पुलिस ने 25 अक्टूबर को बाली से गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद 6 नवम्बर को उसे भारत लाया गया।

नेशनल

छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। गोली लगन से कई अन्य घायल हो गए हैं। सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं। नारायणपुर पुलिस ने अबूझमाड़ के टेकामेटा इलाके में नक्सलियों के बड़े कैडर को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। मंगलवार सुबह से ही दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी चल रही है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। हालांकि एसपी प्रभात कुमार ने मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी नहीं बताई है। उन्होंने कहा की मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही सही स्थिति का जानकारी लग पाएगी। फिलहाल सुरक्षाकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर के टेकामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए निकल गया था। जवान मंगलवार की सुबह जब इस इलाके में पहुंचे तो यहां नक्सलियों ने उन्हें देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। सूत्रों के मताबिक यहां पर नक्सलियों के बड़े कैडर्स मौजूद हैं।

Continue Reading

Trending