Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

चुनाव पर भारी धनबल-शराब

Published

on

Loading

लखनऊ। चुनाव चाहे देश की सर्वोच्च संसद का हो या की विधान सभा की और चाहे लोकतंत्र की सब से निचली इकाई मानी जाने वाली ग्राम पंचायत का ,प्रत्याशियों के सामने मतदाताओं को रिझाने के लिए मुद्दों के अलावा पिछले कुछ दशकों से शराब और धन बल आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। पहले तो समर्थक भी निस्वार्थ भाव से पार्टी प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित बनाने में ऐंडी चोटी का जोर लगाये दिखते थे। लेकिन अब चुनाव के बाद या पहले नेताओं की बेरुखी ने उन्हें भी सौदे बाज़ी करने के लिए बाध्य कर दिया है। शायद यही कारण है कि चुनाव चाहे कोई भी हो बिना धन और शराब की आपूर्ति के उसे हवा नहीं मिलती।

सवाल यह उठता है की आखिर जब स्वम् उत्तर प्रदेश की गली कूचे में देसी और  अंग्रेजी शराब के ठेके खुले हैं तो फिर तस्करी की ज़रुरत इन प्रत्याशियों को क्यूँ पड़ती है।  जानकारी करने पर इस बात का खुलासा हुआ की उत्तर प्रदेश के पडोसी राज्यों ,हरियाणा ,दिल्ली और उत्तराखंड में बिकने वाली वाली शराब की कीमत यहाँ की कीमत से आधी से भी कम है.इसका संकेत इस बात से मिलता है की उत्तरप्रदेश में जहाँ सिग्नेचर 215 रुपयों में वहीं हरियाणा और उत्तराखंड में क्रमशः 140 और  170 के बीच है।

यही हालत रायल स्टेग की है जिसके क्वार्टर की कीमत यूपी में 185,हरियाणा में 100,दिल्ली में 100 और उत्तराखंड में 130 रूपये है। शराब की खपत बढ़ी तो इस बीच ज़हरीली शराब पीने से गोरखपुर और कन्नौज मे लोगों की शराब पीने से मौत की घटनाये सामने आयी । सूबे मे 40 करोड से ज़्यादा की अवैध शराब अबतक पकड़ी जा चुकी है । जिसपर विरोधी पार्टियां भी सवाल उठा रही है।

हाल ही में पकड़ी गयी शराब—

30 October 2015 – यूपी के बाराबंकी के हैदरगढ मे २ करोड की लागत की अल्कोहल बरामद । अवैध शराब बनने के लिए जा रही शराब ।

6 November 2015 – वाराणसी STF नें पकड़ी 40 लाख की तस्करी की 5000 बोतल अंग्रेजी शराब। सेना की वर्दी पहने थे तस्कर।

10 November 2015 – उन्नाव मे छापेमारी में लाखो की अवैध शराब बरामद,1 ट्रक अवैध शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार,

16 November 2015 – बाराबंकी – नगर कोतवाली मे शहर के रामनगर तिराहे पर प्रधानी चुनाव में गड़बड़ी फ़ैलाने के लिए हरियाणा से लाई गई सात सौ लीटर अवैध बरामद, दो तस्कर गिरफतार, एक फरार।

25 November 2015 – थाना बंथरा में हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही 200 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस ने पकड़ा , पुलिस से 2 तस्करो को भी पकड़ा शिवम् अवस्थी और शिवम् सिंह..

उत्तरप्रदेश की बात करें तो यहाँ की हालत पर खुद आबकारी महकमा चिंतित है । सूबे मे शराब की डिमांड बढ़ी पर राजस्व का नुक़सान हो रहा है । दर्जनों जिला आबकारी अधिकारीयो को इस संबंध मे नोटिस जारी किया गया है । फिलहाल  चुनाव चाहे देश की सर्वोच्च संसद का हो या की विधान सभा की और चाहे लोकतंत्र की सब से निचली इकाई मानी जाने वाली ग्राम पंचायत का ,प्रत्याशियों के सामने मतदाताओं को रिझाने के लिए मुद्दों के अलावा पिछले कुछ दशकों से शराब और धन बल आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।

 

नेशनल

दिल्ली के विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में लगी आग, 7 बच्चों की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली| दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई. पांच बच्चों का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल से 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया गया था। इनमें से छह बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक की पहले ही मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से अस्पताल में आग लगी थी।

जानकारी के अनुसार दमकल विभाग को रात 11:32 पर आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग की 9 गाड़ियां भेजी गई. पुलिस और दमकल विभाग ने 12 बच्चों को रेस्क्यू किया, जिनमें से 7 की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 5 बच्चे अस्पताल में एडमिट है। ईस्ट दिल्ली एडवांस्ड केयर हॉस्पिटल में बच्चों को एडमिट किया गया है दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिलते ही कुल नौ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा, वो बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नवजात शिशुओं की मौत पर स्वास्थ्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जो भी व्यक्ति दोषी हैं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सहानुभूति के सारे शब्द कम हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस हादसे में, जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है, हम उनके साथ खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि अस्पताल में सात बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पांच नवजात शिशुओं का इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।

Continue Reading

Trending