Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन विश्वयुद्ध बाद की अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का समर्थन करता है : फू

Published

on

Loading

बीजिंग। चीन दूसरे विश्व युद्ध के बाद अस्तित्व में आए संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क और उससे संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों को अपना योगदान और समर्थन दे रहा है। चीन की 12वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के विदेशी मामलों की समिति की अध्यक्ष फू यिंग ने बुधवार को यहां यह बात कही।फू ने ‘फुलर्टन लेक्च र’ में अपने व्याख्यान में कहा, “चीन जिस अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को जानता है और उसका समर्थन करता है, वह है संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क और उससे जुड़े अंतर्राष्ट्रीय संस्थान, जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद अस्तित्व में आए।”

फू ने कहा कि चीन ने अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था से जुड़ने का निर्णय लिया और इसका हिस्सा बनकर काफी लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था विश्व में शांति और सुरक्षा बनाए रखने और देशों के बीच निष्पक्ष और समान संबंधों के सिद्धांत और नियम मुहैया कराने के लिए बनी थी, जिसने इसे व्यापक तौर पर सर्वमान्य वैधता प्रदान की।

फू ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के संबंध में चीन की भूमिका ‘सीखने और अनुकूल बनने’, ‘भागीदारी और लाभान्वित होने’ से बदलकर ‘सुधारक और योगदानकर्ता’ की हो गई है।उन्होंने कहा कि चीन की पहल एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) और चीन द्वारा प्रस्तावित क्षेत्र और सड़क योजनाएं इस तरह के प्रयासों के अच्छे उदाहरण हैं। चीन अतंर्राष्ट्रीय समुदाय के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इस दिशा में प्रगति को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है।

फू ने कहा कि विश्व किसी बिंदु पर अपेक्षाकृत एक बड़े और अधिक समग्र वैश्विक व्यवस्था फ्रेमवर्क के बारे में सोच सकता है। उन्होंने कहा, “हम इस तरह के किसी प्रारूप की तुलना एक बड़े छाते से कर सकते हैं, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के हरेक सदस्य के लिए स्थान हो।”उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई फ्रेमवर्क निर्मित करने के लिए देशों को हर स्तर पर अधिक गहन संवाद स्थापित करने होंगे।इस व्याख्यान का आयोजन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक स्टडीज-एशिया ने द फुलर्टन होटल सिंगापुर के सहयोग से किया था। व्याख्यान भू-अर्थशास्त्र, अंतर्राष्ट्रीय कानून, विदेश नीति, रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित था।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending