Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ग्वालियर : एलआईसी दफ्तर में आग, अहम दस्तावेज खाक

Published

on

ग्वालियर,मध्य प्रदेश,एलआईसी दफ्तर में आग,अहम दस्तावेज,कंप्यूटर,फूलबाग

Loading

ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एलआईसी दफ्तर में आग लग गई। यहां के फूलबाग इलाके में स्थित एलआईसी के दफ्तर में लगी आग पर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस आग में कई अहम दस्तावेज और कंप्यूटर आदि जलकर राख हो गए हैं। आग इतनी भीषण थी कि इमारत में बनीं आस-पास की 20 अन्य दुकानों को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के पांच बजे के करीब पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग इलाके में स्थित एलआईसी के दफ्तर में अचानक आग लग गई। यह दफ्तर सेंटर प्वाइंट कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर स्थिति है। उन्होंने बताया कि आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया। पड़ाव थाना के प्रभारी एस.एस. रघुवंशी ने संवाददाताओं को बताया, “प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट जान पड़ रही है। आग पर लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका है। आग बुझाने के काम में दमकल विभाग की 14 गाड़ियां लगी रहीं।”

रघुावंशी ने कहा कि हालांकि इस अग्निकांड में हुए नुकसान का अभी कोई अनुमान नहीं लगाया जा सका है। उन्होंने बताया कि एलआईसी का दफ्तर जलकर लगभग खाक हो गया है, वहीं इस इमारत में स्थित 20 दुकानों को भी नुकसान हुआ है।

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी किरार की सड़क हादसे में मौत

Published

on

Loading

रायसेन। मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयप्रकाश किरार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अपने साथियों के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर रायसेन लौट रहे थे।

रायसेन के करीब सांची रोड पर ग्राम खानपुरा में उनकी कार का टायर पंचर हो गया था। जब वह इसे बदल रहे थे, तभी एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में किरार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयप्रकाश किरार भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके थे। वे मूल रूप से विदिशा के निवासी हैं। उनकी पत्नी भी अनीती किरार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं।

Continue Reading

Trending