Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

गुजरात निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान रविवार सुबह शुरू हो गया, जो शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। इन चुनावों के तहत 572 नगरपालिका वार्डो में से प्रत्येक में चार उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। यह चुनाव दो चरणों में होना है। राज्य के 13,000 मतदान केंद्रों पर रविवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों के साथ राज्य के पुलिसकर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद हैं। मतदान के शुरुआती एक घंटे के दौरान राज्य में किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई जानकारी नहीं है।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से वड़ोदरा मतदान केंद्र पर लगभग 20 मिनट तक मतदान बाधित रहा, जबकि अहमदाबाद के मतदान केंद्र पर एक व्यक्ति के बेहोश होने की सूचना है। पहले चरण में छह नगर निगमों के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिसमें 95 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिन नगर निगमों में मतदान हो रहे हैं, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, जामनगर और भावनगर शामिल हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद के खानपुर क्षेत्र में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला, जिसके बाद मतदान में तेजी दर्ज की गई।

नेशनल

एग्जिट पोल से पहले प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी, बीजेपी को मिलेंगी इतनी सीटें

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में आज सातवें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 4 जून को इसके नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बीजेपी जहां आसानी से सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है तो वहीं इंडी अलायंस ने का दावा है कि 4 जून को गठबंधन के विजय होगी।

वहीं, राजनीति के दिग्गज विश्लेषकों में से एक प्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल से पहले नतीजों को लेकर भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी इस बार अकेले 303 सीटें जीतेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इतनी ही सीटें जीती थी। प्रशांत ने कहा है कि इस बार भी बीजेपी 303 सीटें या इससे कुछ ज्यादा सीटें जीत कर सरकार बनाती नज़र आ रही है। उन्होंने पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बीजेपी के वोट प्रतिशत बढ़ने की भी संभावना बताई है। आज आखिरी चरण के मतदान के खत्म होते ही शाम साढ़े 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी होंगे।

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के 30 मिनट के बाद ही एग्जिट पोल दिखाए जा सकते हैं। ऐसे में शाम को 6 बजे वोटिंग पूरी होगी और इसके आधा घंटा बाद एग्जिट पोल दिखाया जाएगा। इसके लिए न्यूज एजेंसियों ने अपनी तैयारी कर ली है।

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के खाते में 303 सीटें थीं। वहीं कांग्रेस को केवल 52 सीटों पर जीत हासिल हो सकी थी। टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी। जेडीयू को 16 सीटें और समाजवादी पार्टी को मात्र पांच सीटें मिली थीं। बीएसपी को यूपी में 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि उसके नेता एग्जिट पोल डिबेट में शामिल नहीं होंगे।

Continue Reading

Trending