Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

क्लार्क के बगैर विश्व कप जीतना मुश्किल : वार्न

Published

on

गेंदबाज,आस्ट्रेलिया,क्लार्क, विश्व कप,टूर्नामेंट,मांसपेशियों,फिटनेस,सबअर्ब्स,दक्षिण अफ्रीका,वार्न,स्टार्क

Loading

मेलबर्न | पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने कहा है कि अगर आस्ट्रेलिया विश्व कप पर कब्जा करना चाहता है तो इसके लिए माइकल क्लार्क का फिट होना जरूरी है। विश्व कप टीम में शामिल किए गए क्लार्क के 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में खेलने पर अभी संदेह है। मांसपेशियों में खिंचाव की चोट से उबर रहे क्लार्क को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने 21 फरवरी तक अपनी फिटनेस साबित करने को कहा है। आस्ट्रेलिया को इस दिन विश्व कप का अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

क्लार्क ने हालांकि पिछले हफ्ते एक ग्रेड मैच में वेस्टर्न सबअर्ब्स की ओर से खेलते हुए 51 रनों की पारी के साथ अपनी वापसी के संकेत दिए थे। वार्न ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, “मुझे नहीं लगता कि आस्ट्रेलिया क्लार्क के बिना विश्व कप जीत सकता है।” वार्न के अनुसार, “करीब 12 महीने पहले आस्ट्रेलियाई टीम मुश्किलों में नजर आ रही थी, लेकिन क्लार्क की कप्तानी में टीम ने 5-0 से एशेज श्रृंखला जीती और दक्षिण अफ्रीका को भी उसी के घर में हराने में कामयाब रही।” वार्न का मानना है कि अगर संभव हो तो क्लार्क को विश्व कप का पहला मैच जरूर खेलना चाहिए। वार्न के मुताबिक अगर क्लार्क लौटते हैं तो उनके स्थान पर टीम का नेतृत्व कर रहे जार्ज बेले को अंतिम-11 से बाहर रखना चाहिए। वार्न ने यह भी उम्मीद जताई कि हाल में खत्म हुए त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए मिशेल स्टार्क ने विश्व कप टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

खेल-कूद

BCCI ने लगाया बैन, IPL के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, जानें वजह

Published

on

Loading

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक अब आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

Continue Reading

Trending