Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कोयला घोटाले में जिंदल स्टील के सलाहकार समेत 5 को जमानत

Published

on

Remove term: कोयला ब्लॉक आवंटन कोयला ब्लॉक आवंटनRemove term: जिंदल स्टील जिंदल स्टीलRemove term: जमानत जमानतRemove term: स्थानीय अदालत स्थानीय अदालतRemove term: दिल्ली दिल्ली

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में गुरुवार को जिंदल स्टील के सलाहकार आनंद गोयल सहित पांच लोगों को जमानत दे दी।

Remove term: कोयला ब्लॉक आवंटन कोयला ब्लॉक आवंटनRemove term: जिंदल स्टील जिंदल स्टीलRemove term: जमानत जमानतRemove term: स्थानीय अदालत स्थानीय अदालतRemove term: दिल्ली दिल्ली

विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने जेएसपीएल के तत्कालीन उपप्रबंधक (वित्त) सिद्धार्थ मदरा, उपमहाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, निदेशक (वित्त) सुशील कुमार मारू और निहार स्टॉक्स के निदेशक बी.एस.एन. सूर्यनारायण को भी जमानत दे दी।

अदालत ने आरोपियों से साक्ष्यों से छेड़छाड़ नहीं करने और गवाहों को प्रभावित नहीं करने के निर्देश दिए।अदालत ने आरोप-पत्र पर विचार करने के बाद 24 मार्च को आरोपियों को समन दिया था।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोपियों की जमानत याचिका का विरोध किया था। अदालत ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक षडयंत्र, विश्वासघात और धोखाधड़ी सहित भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आपराधिक कदाचार पर संज्ञान लिया था।

सीबीआई ने आरोप लगाया कि जिंदल रियलिटी की ओर से सौभाग्य मीडिया लि (एसएमएल) को दिए गए दो करोड़ रुपये मामले में पांच लोग भी शामिल थे।

सीबीआई ने आरोप लगाया कि जिंदल स्टील एंड गगन स्पांज को झारखंड के अमारकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक आवंटित करने के मामले में पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव की कंपनी सौभाग्य मीडिया को पैसे दिए गए।

अंतिम जांच रिपोर्ट अभियोजन पक्ष के गवाहों चार्टर्ड अकाउंटेंट और नई दिल्ली एग्जिम प्रा. लि के निदेशक सुरेश सिंघल के बयानों पर दर्ज की गई, जो इस मामले में सरकारी गवाह बन गए।

अदालत जिंदल स्टील एंड गगन स्पांज को झारखंड की अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला आवंटित करने के मामले में सुनवाई कर रही थी।

इस मामले में कांग्रेस सांसद और उद्योगपति जिंदल के अलावा पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व कोयला सचिव एच.सी.गुप्ता आरोपी हैं।

सीबीआई ने अप्रैल 2015 में जिंदल, कोड़ा, राव और गुप्ता के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया था। अन्य आरोपियों में जिंदल रियलिटी के निदेशक राजीव जैन, गगन स्पांज के निदेशक गिरीश कुमार जुनेजा और आर.के.सर्राफ और सौभाग्य मीडिया के प्रबंध निदेशक के.रामकृष्णा शामिल हैं।

इस मामले में पांच निजी कंपनियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किए गए। ये कंपनियां दिल्ली और हैदराबाद में हैं। हालांकि, आरोपियों ने आरोपों से इनकार किया है।

 

 

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending