Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोपा अमेरिका : कोलंबिया ने रोका ब्राजील का विजयरथ

Published

on

सैंटियागो,कोलंबिया,कोपा अमेरिका,ब्राजील,एस्टाडियो मोनुमेंटल,कप्तान और स्टार खिलाड़ी नेमार

Loading

सैंटियागो | जिसेन मुरिलो द्वारा पहले हाफ में किए गए गोल की बदौलत कोलंबिया ने कोपा अमेरिका के ग्रुप-सी के एक मैच में ब्राजील को 1-0 से हरा दिया। इसके साथ ही पिछले साल फीफा विश्व कप के बाद ब्राजील का लगातार 11 जीत का सिलसिला भी टूट गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इटली के क्लब इंटर मिलान के लिए खेलने वाले मुरिलो ने बुधवार को एस्टाडियो मोनुमेंटल में खेले गए इस मैच के 36वें मिनट में गोल कर कोलंबिया को बढ़त दिलाई।

इस जीत ने कोलंबिया के कोपा अमेरिका जीतने की उम्मीद एक बार फिर जगा दी। कोलंबिया को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रविवार को वेनेजुएला से 1-0 से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद ब्राजील को एक झटका लगा जब टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी नेमार को कोलंबियाई स्ट्राइकर कार्लोस बाका से उलझने के कारण रेफरी एनरिक ओसेस ने लाल कार्ड दिखा दिया। नेमार को मैच के पहले हाफ में ही गेंद पर जानबूझकर हाथ लगाने के कारण एक पीला कार्ड दिखाया जा चुका था। बहरहाल, नेमार अब रविवार को वेनेजुएला के खिलाफ अहम मैच में नहीं खेल सकेंगे।

कोलंबिया की ब्राजील के खिलाफ पिछले 27 मैचों में यह तीसरी जीत है। वहीं, पिछले साल विश्व कप से निराशाजनक तरीके से बाहर होने डुंगा केकोच के तौर पर नियुक्ति के बाद ब्राजील की यह पहली हार है। इस जीत के बाद भी हालांकि कोलंबिया ग्रुप-सी में गोल अंतर के कारण ब्राजील और वेनेजुएला से नीचे तीसरे स्थान पर है। वेनेजुएला अगर गुरुवार को पेरू में हरा देता है तो उसे अगले चरण में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी।

खेल-कूद

ऋषभ पंत पर लगा बैन, अगले मैच में नहीं आएंगे नजर, जानें वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लग गया है। ऐसे में अब पंत अब अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंत पर ये बैन स्लो ओवर रेट के चलते लगा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात मई को दिल्ली कैपिटल्स की 20 रन की जीत के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच के आखिरी ओवर में तय समय से 10 मिनट पीछे थी।

आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, “दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर सात मई 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।’”

दिल्ली की टीम को इससे पहले सत्र की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (31 मार्च) और कोलकाता नाइट राइडर्स (तीन अप्रैल) के खिलाफ धीमी ओवर का दोषी पाया गया था। आईपीएल के बयान के मुताबिक,‘‘न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का मौजूदा सत्र का तीसरा अपराध है, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये के जुर्माना लगाया गया है और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।’’ इस मामले में दिल्ली की टीम के अन्य खिलाड़ियों को पर भी इस मामले में जुर्माना लगाया गया है।

Continue Reading

Trending