Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

कैद कोलंबियाई विद्रोही भूख हड़ताल पर

Published

on

Loading

हवाना| कोलंबिया में जेल में बंद 100 अधिक विद्रोहियों ने इस सप्ताह जेल में शोषण के विरोध में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (एफएआरसी) विद्रोही समूह के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हवाना में कोलंबियाई सरकार के साथ शांतिवार्ता में भाग ले रहे एफएआरसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि आक्रोश और हताशा की चरम अभिव्यिक्ति के रूप में चार अन्य विद्रोहियों ने अपने मुंह सीलकर बंद कर लिए हैं।

एफएआरसी ने मंगलवार को बोगोटा की एरोन-पिकोटा जेल में बंद व्रिदोहियों की स्थिति के बारे में बताया।

एफएआरसी ने एडिसन मार्टिंज के बारे में बताया कि जेल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण एडिसन के सामने पैर गंवाने का जोखिम पैदा हो गया।

एफएआरसी ने शुक्रवार को बताया, हालांकि मार्टिज को दो दिन बाद उपचार मिला, लेकिन जेल में 20 से ज्यादा लोगों की तबियत नाजुक है।

एफएआरसी ने बताया कि कैद लड़ाके अधिक भीड़, प्रताड़ना, मानसिक प्रताड़ना, स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव और सभी प्रकार के उत्पीड़नों का सामना कर रहे हैं।

जनरल रुबेन दारियो अलजेट, कैप्टन जॉर्ज रॉड्रिग्ज और अटार्नी ग्लोरिया यूरेगो को 16 नंबर को दूरवर्ती चोको गांव में बिना अनुरक्षण यात्रा करते हुए गिरफ्तार किया गया था। इस इलाके में एफएआरसी की मजूबत पैठ है।

अलजेट की गिरफ्तारी के कारण सैंटोस ने क्यूबा में एफएआरसी के साथ शांतिवार्ता स्थगित कर दी, लेकिन विद्रोहियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि जनरल और उनके साथियों तथा दो अन्य लड़ाकों की रिहाई के लिए वे रेडक्रॉस अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) के साथ बातचीत कर रहे हैं।

विद्रोहियों ने मंगलवार को दो सैनिकों सौंप दिया था। सैंटोस ने कहा है कि दो वर्ष पुरानी शांति वार्ता तभी बहाल होगी जब सभी पांचों कैदी रेड क्रॉस के हवाले कर दिए जाएंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending