Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

केरल में फिल्मी हस्तियों को लुभाने में जुटी भाजपा

Published

on

Loading

तिरुवनंतपुरम| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केरल में फिल्मी हस्तियों का समर्थन हासिल करने का फैसला किया है। इस उद्देश्य के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों केरल के अपने दूसरे दौरे पर हैं। इस काम में महाराष्ट्र में कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी गुरु नायर से मदद ली जा सकती है, जो अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं। नायर ने बताया कि उन्होंने कुछ फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की है, जिनमें अभिनेता से राजनेता बने और राज्य के पूर्व मंत्री के.बी.गणेश कुमार और अभिनेता लालू एलेक्स भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “मैंने एलेक्स से बात की है और मैं एक अभिनेत्री से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने भाजपा के प्रदेश नेताओं को भी सूचित किया है और उन्होंने इसके लिए मंजूरी दे दी है।” एलेक्स ने बताया कि नायर ने उनसे बातचीत की है। उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें बताया कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने कई वादे किए थे और अगर वह किए हुए वादे का 50 फीसदी भी पूरा कर दें तो मैं उन्हें सलाम करूंगा।” भाजपा अब अभिनेता सुरेश गोपी से भी संपर्क साधने की कोशिश कर रही है।

गोपी ने कहा, “मोदी ने मुझे शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया था और मैं उसमें शामिल हुआ था।” इधर, अमित शाह ने अपनी दो-दिवसीय केरल यात्रा के समापन पर कोच्चि के नजदीक शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) छोटी पार्टियों का खुले दिल से स्वागत करेगा। शाह ने कहा, “आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और मई 2016 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव तक भाजपा अच्छी स्थिति में होगी।”

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending