Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

किसानों का विकास हुए बिना देश का विकास संभव नहीं : शिवपाल

Published

on

Loading

Shivpal in Etawah 1इटावा। प्रदेश के पूर्व लोक निर्माण विभाग व राजस्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि देश के विकास का रास्ता खेत व खलिहान से होकर निकलता है। जिस देश में किसानों का विकास नहीं होता, उस देश का विकास नहीं हो सकता।

शिवपाल ने शुक्रवार को इटावा के सैफई स्थित चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज, हवैरा में चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन व पुष्पांजलि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह लोकनायक और किसानों के मसीहा थे। वह किसानों का दुख दर्द जानते और समझते थे। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने दीन दुखियों और उपेक्षितों तथा किसानों का दिल जीता था। देश की जनता ने उन्हें किसान के रूप में पहचाना। वो जनता के ऐसे सच्चे नेता थे जो देश के 72 प्रतिशत खेती करने वाले लोगों की समस्याओं को लेकर चिंतित रहते थे।

Shivpal in etawah 2कैबिनेट मंत्री शिवपाल ने कहा कि हमारी सरकार ने लगातार चार सालों तक किसानों के लिए काम किया। हदबंदी से लेकर सिंचाई मुफ्त कराने तक का काम समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही किया। हमारी सरकार ने ही 260 तहसीलों को एक कलर देकर खूबसूरती का काम किया। सभी तहसीलों में सोलर लाइट लगाने का आदेश भी मैंने ही दिया था। पहले तहसीलों के कई कमरों में पानी टपकता रहता था जिसे सही कराने का आदेश भी मैंने ही दिया था।

विकास कार्यों के बारे में बोलते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा 42 तहसील स्वीकृत की गई जिनमें से अधिकांश बनकर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में विकास का बहुत काम हुआ है। 605 से ज्यादा पुल बनवाये गये हैं। कई सडक़ों का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि हमने 2012 के चुनाव में जो वादे किये थे वह तीन से चार साल में पूरे कर दिये। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है इसलिए सभी अपने-अपने क्षेत्र में जुट जाएं।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राजस्व मंत्री रहते हुए मैंने ही 26 एक्ट में परिवर्तन कर राजस्व संहिता लागू कराई जबकि 36 साल से राजस्व संहिता लागू नहीं हो पा रही थी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और मेरा प्रयास है कि किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन सपा के प्रदेश महासचिव अशोक यादव ने किया। इस दौरान अंजट सिंह यादव, अभयराम सिंह, सुनील यादव जिलाध्यक्ष इटावा, सदर विधायक रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व राज्य मंत्री श्रीकृष्ण यादव, ब्लॉक प्रमुख बशरेशर यादव, सपा प्रदेश सचिव व प्रवक्ता राजेश यादव व डॉ. फतेह बहादुर सिंह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

प्रादेशिक

अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंकाई मूल के चार ISIS आतंकी गिरफ्तार

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने आज अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के बाद उठाया गया है। एटीएस यह पता लगाने में जुट गई है कि इसका गुजरात या किसी अन्य राज्य में कोई कनेक्शन तो नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी समय से सोने की तस्करी और अन्य चीजों की निगरानी एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जा रही थी। उसी दौरान एक केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात एटीएस के साथ कुछ इनपुट साझा किए थे। बाद में जब गुजरात एटीएस की टीम अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी में थी तो एक संदिग्ध उनके रडार पर आ गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिन चारों लोगों को हिरासत में लिया गया है। वे आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकी हैं और लंबे समय से उस संगठन के साथ सक्रिय थे।

Continue Reading

Trending