Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कालेधन पर देशभर में झूठ फैलाया गया : मोदी

Published

on

Loading

 

बेंगलुरू| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कालेधन के मुद्दे पर देशभर में झूठ फैलाया गया। मोदी ने विपक्ष के सवालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब कालेधन पर संसद में विधेयक लाने के बाद उनके मुंह पर ताला लग गया है। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पहले दिन रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने अगले महीने एक साल पूरा करने जा रही अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।

मोदी ने कहा, “कालाधन पर देश में झूठ फैलाया गया। पुरानी सरकार कालेधन के मुद्दे पर कोई निर्णय लेने को तैयार नहीं थी। कुछ लोग हमें ताने मारते रहते थे कि मोदी जी चुनाव में काले धन की बड़ी बातें करते थे, कहां है काला धन? काला धन कब आएगा? काला धन आएगा कि नहीं आएगा? सच को दबाने के लिए झूठ चलाया गया। सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में हमने एसआईटी बनाने का फैसला ले लिया था। अब सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी लगातार रिपोर्ट दे रही है।”

उन्होंने कहा, “कालेधन पर जी-20 में प्रस्ताव पारित हुआ। कालेधन पर संसद में कड़ा कानून रखा और दुनिया ने भी कालेधन पर हमारी बात मानी। दुनियाभर के नेताओं से आंखें मिलाकर हमने कालेधन पर बात की।”

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद कालाधन वापस लाना ही नहीं है, बल्कि कोई कालेधन को बाहर ले जाने की हिम्मत न करे, इसका भी इंतजाम करना है।

मोदी ने कहा, “नीति से ज्यादा ताकतवर नीयत होती है। देश के पीछे रहने का कोई कारण नहीं है। देश तेज गति से चल पड़ा है। कई प्रोजेक्ट लटके पड़े थे। हमारी सरकार ने उन प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाया है।”

कोयला मुद्दे पर मोदी ने कहा, ” भाजपा सरकार ने कोयले में हाथ डाला और कोयले को हीरा बनाया। कोयले को हमने देश को समर्पित किया। 204 में से 20 खदानों की नीलामी हुई। इस नीलामी से दो लाख करोड़ रुपये आया। हमने स्पेक्ट्रम की नीलामी करवाई। इस नीलामी से एक लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई।”

रेलवे में सुधार पर प्रधानमंत्री ने कहा, “देश में पहली बार दूरदर्शी रेल बजट पेश किया गया। पहले सांसद चिट्ठियां लिखते थे और रेल मंत्रालय उनमें से कुछ को कंपाइल कर लेता था। वह रेल बजट होता था। लेकिन हमारी सरकार ने पहली बार एक विजन के साथ दूरदर्शी रेल बजट पेश किया है।”

नेशनल

प्रेम शुक्ल ने सुल्तानपुर में डाला वोट, कहा- अबकी बार 400 पार

Published

on

Loading

 

सुल्तानपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में हो रहे मतदान में आज सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने मतदान किया।

प्रेम शुक्ल ने गृह ग्राम बनभोकार में बने “मतदान केंद्र” “प्राथमिक विद्यालय बनभोकार” पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान स्थल से कुछ दूरी पर पत्रकारों से भी मुखातिब हुए।

इस दरम्यान प्रेम शुक्ल ने पार्टी का संकल्प दोहराते हुए कहा इस बार 400 सीटें पाना सुनिश्चित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चार जून को NDA को जनता तीसरी बार विकसित भारत के लिए देश की कमान संभालने के अपना आशीर्वाद देगी।

उन्होंने निवर्तमान सांसद भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी की जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए ऐतिहासिक मतों से जीत मिलने की बात कही।

Continue Reading

Trending