Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

करियप्पा की तुलना नरेन से करना सही नहीं : गंभीर

Published

on

कोलकाता नाइट राइडर्स, गौतम गंभीर, के. सी करियप्पा, सुनील नरेन, अब्राहम डिविलियर्स, पाकिस्तान, बांग्लादेश,

Loading

कोलकाता| कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि टीम के नए स्पिन गेंदबाज के. सी करियप्पा की तुलना अभी से अनुभवी सुनील नरेन से करना गलत होगा। गंभीर के अनुसार अभी करियप्पा को नरेन की बराबरी करने के लिए लंबा रास्ता तय करना है। करियप्पा ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से पदार्पण किया और दो ओवरों में 28 रन देकर अब्राहम डिविलियर्स का विकेट हासिल किया। गंभीर ने पत्रकारों से कहा, “करियप्पा एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन अभी आप उनकी तुलना नरेन से नहीं कर सकते।”

पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए बांग्लादेश लौट चुके हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसल के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा, “शाकिब हमारी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उनकी कमी हमें खलेगी लेकिन मुझे उम्मीद कि वह लौटकर प्लेऑफ में हमारे लिए खेलेंगे।” उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की टीम अभी बांग्लादेश दौरे पर है जहां उसे 17 अप्रैल से 10 मई के बीच तीन एकदिवसीय, दो टेस्ट मैच और एक टी-20 खेलना है। शाकिब इस श्रृंखला के बाद वापस कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ जाएंगे।

नेशनल

हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, कपिल सिब्बल ने वापस ली याचिका

Published

on

Loading

नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। बुधवार को दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करने की बात कही। इसके बाद हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने याचिका वापस लेने की अनुमति देने का आग्रह किया। कोर्ट की अनुमति से उन्होंने याचिका वापस ले ली।

हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि निचली अदालत इस मामले पर संज्ञान ले चुकी है। यही नहीं नियमित बेल याचिका भी इस केस में खारिज की जा चुकी है। ऐसे में आपकी गिरफ्तारी को चुनौती पर सुनवाई करने का कोई आधार नहीं बन रहा है।

सर्वोच्च अदालत ने सोरेने के वकील कपिल सिब्बल से कहा – आपका आचरण बहुत कुछ कहता है, हमें आशा है कि आपके मुवक्किल स्पष्टता से आएंगे लेकिन आपकी ओर से कई तथ्य छुपाए गए हैं। कोर्ट ने तथ्य छिपाने के लिए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से भी नाखुशी जताई।

यही नहीं शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि आपकी याचिका के गुण दोष पर विचार किए बिना ही गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका को खारिज करेंगे। वहीं कोर्ट की नाराजगी के बाद कपिल सिब्बल की ओर से दाखिल अंतरिम जमानत वाली हेमंत सोरेन की याचिका वापस ले ली गई.

Continue Reading

Trending