Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

तकनीक के माध्यम से महिलाओं को दी जाएगी कानून की जानकारी: सान्याल

Published

on

Loading

जगदगुरु कृपालु परिषत् को मिला सम्मान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा देने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने के लिए बड़े पैमाने पर कम्युनिटी पुलिसिंग को लागू करेगी। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को भी अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों और कानून की जानकारी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस के महिला सम्मान प्रकोष्ठ की अपर पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल ने यह जानकारी दी।

सुतापा सान्याल उत्तर प्रदेश महोत्सव के महिला सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महिलाओं को सम्मानित किया। जगदगुरु कृपालु परिषत की अध्यक्षा डा. विशाखा त्रिपाठी को महिला शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। परिषत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की पांच हजार बालिकाओं को प्राईमरी से लेकर परास्नातक स्तर तक की निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। परिषत् के प्रतिनिधि राम पुरी ने एडीजी सुतापा सान्याल के हाथों सम्मान ग्रहण किया ।

मीडिया से बातचीत में सुतापा सान्याल ने बताया कि महिला सम्मान प्रकोष्ठ शासन की महिला नीतियों को लागू करने के लिए बृहद पैमाने पर कार्य कर रहा है और इसमें आधुनिक तकनीक के सहयोग से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं तक भी पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाईट के माध्यम से महिलाएं शिकायत दर्ज करा सकती हैं और उनपर प्रभावी कार्रवाई की जाती है । महिलाओं को उनके अधिकारों और कानूनों के बारे में जानकारी देने के लिए भी महिला सम्मान प्रकोष्ठ कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से जनसहयोग के द्वारा भी कार्य कर रहा है । साथ ही स्कूलों और कालेजों के छात्रों को भी इस पूरे अभियान में शामिल कर उन्हें जागरुक किया जा रहा है। sutapa

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 1090 सेवा उत्तर प्रदेश पुलिस के महिला सम्मान प्रकोष्ठ का अंग नहीं है । उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी बड़े पैमाने पर पुलिस की वेबसाईट के माध्यम से शिकायतें दर्ज करा रहीं हैं और उनकी पहचान को गोपनीय रखते हुए ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाती है ।

इससे पूर्व कार्यक्रम में महिला सम्मान प्रकोष्ठ की अपर पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल कर स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर किया । कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण के लिए कार्य करने के लिए सुतापा सान्याल ने पूर्व डीजीपी ए.एल. बनर्जी की पत्नी श्रीमती मधु बनर्जी समेत समाज के अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया । कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक संध्या और कवि सम्मेलन के साथ हुआ ।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending