Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कपिल ने केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई, सबूत भी सौंपे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल खत्म करने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित नेता कपिल मिश्रा ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई।

कपिल मिश्रा ने कहा, “आज (मंगलवार) को मैं और नील (टेरेंस हस्लाम) कालेधन को सफेद करने व दान की राशि को निर्वाचन आयोग व आयकर विभाग से छिपाने को लेकर केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए सीबीआई गए थे। हमने उनके दो विधायकों के फर्जी कंपनियों से जुड़े होने की जानकारी भी दी।”

दिल्ली सरकार से बर्खास्त किए गए मंत्री मिश्रा ने जांच एजेंसी को मामले से जुड़े कागजात भी सौंपे। आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक पर निशाना साधते हुए मिश्रा ने कहा, “जो आदमी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडऩे की बात कह कर राजनीति में शामिल हुआ, जिसने लोगों के पैसे से चुनाव लडऩे की बात कही, उसकी असलियत सामने आ चुकी है।”

मिश्रा ने कहा, “उन्होंने बड़े लोगों से लाखों रुपये का दान लिया है।” मिश्रा ने आरोप लगाया, “यहां तक कि उन्होंने (केजरीवाल) कालेधन से पार्टी चलाने की कोशिश की, पार्टी को दान में मिली वास्तविक राशि छुपाने की कोशिश की।”

केजरीवाल की निंदा करते हुए मिश्रा ने कहा कि वह फर्जी कंपनियों का जाल बुनने की कोशिश कर रहे थे, जिनसे उन्हें भारी दान मिला। मिश्रा ने 9 मई को सीबीआई से संपर्क किया था और तीन शिकायतें दर्ज कराईं। इसमें केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बीच नकदी लेनदेन, केजरीवाल के संबंधी की कंपनी के पीडब्ल्यूडी कार्य में शामिल होने, छतरपुर फार्महाउस के जमीन सौदे व आप के पांच नेताओं के विदेश दौरे का मामला शामिल था।

कपिल मिश्रा ने 14 मई को केजरीवाल के खिलाफ नए आरोप लगाए। उन्होंने आप पर निर्वाचन आयोग से दान मामले में झूठ बोलने व फर्जी कंपनियों के जरिए धनशोधन का आरोप लगाया। इसी दौरान वह संवाददाता सम्मेलन में बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने फर्जी कंपनियों के जरिए पैसा जमा किया है।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending