Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कड़ा प्रतिद्वंद्वी रहेगा दक्षिण कोरिया : श्रीजेश

Published

on

नई दिल्ली, पी. आर. श्रीजेश, सुल्तान अजलान शाह कप, दक्षिण कोरिया, भारत, पेनाल्टी कॉर्नर, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली वेवराइडर्स, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, मलेशिया , कनाडा

Loading

 

नई दिल्ली| भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उप-कप्तान एवं स्टार गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश ने मंगलवार को कहा कि 24वें सुल्तान अजलान शाह कप में दक्षिण कोरिया के साथ होने वाला पहला मुकाबला काफी कड़ा होगा। भारत हालांकि हाल के दिनों में कई बार दक्षिण कोरिया को विभिन्न मौकों पर पटखनी दे चुका है। पिछले साल भारतीय टीम ने एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को हराया था। इससे पूर्व भारत विश्व कप में भी दक्षिण कोरिया को हराने में कामयाब रहा था। श्रीजेश के अनुसार हालांकि रविवार को होने वाला मुकाबला भारत के लिए कड़ी चुनौती जैसा होगा। श्रीजेश ने कहा, “कोरिया को हराने के लिए हमें खेल के हर क्षेत्र में मजबूती से पेश आना होगा। हमें ध्यान से खेलना होगा और पेनाल्टी कॉर्नर पर मिले मौके का भी फायदा उठाना होगा। मुझे मालूम है कि कोरियाई खिलाड़ी हमें कड़ी चुनौती देंगे लेकिन हम भी जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगे।”

भारतीय टीम फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई है। यह टीम के नए कोच पॉल वैन ऐस के लिए भी पहला टूर्नामेंट होगा। श्रीजेश के अनुसार गुरबाज सिंह की टीम में मौजूदगी भी भारतीय टीम के लिहाज से अच्छी है। गुरबाज की तारीफ करते हुए श्रीजेश ने कहा कि वह मैच के साथ बेहतर खिलाड़ी बनते जा रहे हैं और हाल में दिल्ली वेवराइडर्स की ओर से हॉकी इंडिया लीग में खेलते हुए उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। इस टूर्नामेंट में भारत के साथ-साथ मौजूदा विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और कनाडा की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

 

खेल-कूद

ऋषभ पंत पर लगा बैन, अगले मैच में नहीं आएंगे नजर, जानें वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लग गया है। ऐसे में अब पंत अब अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंत पर ये बैन स्लो ओवर रेट के चलते लगा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात मई को दिल्ली कैपिटल्स की 20 रन की जीत के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच के आखिरी ओवर में तय समय से 10 मिनट पीछे थी।

आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, “दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर सात मई 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।’”

दिल्ली की टीम को इससे पहले सत्र की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (31 मार्च) और कोलकाता नाइट राइडर्स (तीन अप्रैल) के खिलाफ धीमी ओवर का दोषी पाया गया था। आईपीएल के बयान के मुताबिक,‘‘न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का मौजूदा सत्र का तीसरा अपराध है, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये के जुर्माना लगाया गया है और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।’’ इस मामले में दिल्ली की टीम के अन्य खिलाड़ियों को पर भी इस मामले में जुर्माना लगाया गया है।

Continue Reading

Trending