Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा से मुलाकात के लिए उत्सुक : शी

Published

on

Loading

सिएटल। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि वह अमेरिका के अपने पहले दौरे के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ विचारों के गहन आदान-प्रदान के लिए उत्सुक हैं। ग्लोबल टाइम्स की रपट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रतिनिधि, वाशिंगटन के गवर्नर जे इंसली के नेतृत्व में संघीय अधिकारियों ने शी और उनकी पत्नी पेंग लियुआन की मंगलवार को अगवानी की।

शी ने यहां पहुंचने के बाद जारी एक बयान में कहा, “मैं राष्ट्रपति ओबामा के साथ विचारों के गहन आदान-प्रदान के लिए और अमेरिकी जनता के साथ आदान-प्रदान के लिए उत्सुक हूं।” उन्होंने कहा, “मुझे भरोसा है कि दोनों पक्षों के समन्वित प्रयासों से मेरे दौरे का फलदायी परिणाम निकलेगा और चीन-अमेरिका संबंध एक नई ऊंचाई प्राप्त करेंगे।”

शी सिएटल में अपने प्रवास के दौरान चीन-अमेरिका संबंधों पर एक प्रमुख नीतिगत व्याख्यान भी देंगे। वह चीन-अमेरिका गवर्नर्स फोरम और एक उद्यमी सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें दोनों देशों की व्यापारिक हस्तियां जुटेंगी। अमेरिका के वेस्ट कोस्ट से शी वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे, जहां वह व्हाइट हाउस में ओबामा के साथ एक शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। वहां उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी और वह एक राजकीय भोज में शामिल होंगे।

शी-ओबामा के बीच यह पांचवीं मुलाकात होगी। ओबामा नवंबर में चीन के आधिकारिक दौरे पर गए थे। दोनों सितंबर 2013 में और मार्च 2014 में दो बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों से अलग भी मिले थे। शी अपने अमेरिका दौरे के दौरान न्यूयॉर्क भी जाएंगे, जहां वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वह वहां जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर कई शिखर बैठकों और सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे और कई सारे नेताओं से मुलाकात करेंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 28 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस ग्वादर से क्वेटा जा रही थी। इसी दौरान बस का एक टायर फट गया और अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए बसिमा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूत्रों ने कहा, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।” ।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस कठिन समय में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री शरीफ और बुगती ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।

सीएम बुगती ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पाकिस्तान में सड़कों की हालत खराब होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसकी मुख्य वजह निवेश की कमी बताई जा रही है।

 

Continue Reading

Trending