Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ओडिशा : कांग्रेस के 7 कार्यकर्ता गिरफ्तार

Published

on

ओडिशा,भुवनेश्वर,नवीन-पटनायक,कांग्रेस,गिरफ्तार,यूनिवर्सिटी,केशरी,मुख्यमंत्री,रजत-चौधरी

Loading

भुवनेश्वर | ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के काफिले को बाधित करने पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सात कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त सत्यब्रत भोइ ने शुक्रवार को बताया, “हमने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। हम घटना के संबंध में जल्द कुछ और लोगों को गिरफ्तार करेंगे।”

पटनायक गुरुवार को उत्कल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के वार्षिक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जा रहे थे, तभी कांग्रेस के युवा एवं छात्र इकाई के कई कार्यकर्ताओं ने केशरी टॉकिज के पास उनके काफिले को रोक लिया। उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी की और पटनायक को काला झंडा दिखाया तथा मुख्यमंत्री के वाहन पर अंडे फेंके। पुलिस घेरे के बीच पटनायक हालांकि, उत्कल यूनिवर्सिटी पहुंच गए और उनके वाहन को कोई नुकसान नहीं हुआ।

भोइ ने बताया कि पुलिस को प्रदर्शन के संबंध में पूर्व जानकारी मिली थी, लेकिन वास्तविक स्थान का पता नहीं चल पाया था। कांग्रेस की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रजत चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री 14 सालों से सरकार चलाने के बावजूद मातृभाषा उड़िया सीखने में नाकाम रहे हैं। चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, “वह युवाओं को रोजगार देने में भी नाकाम रहे हैं। ऐसी घटनाएं भविष्य में भी होंगी।”

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending