Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

एक माह बाद इबोला मुक्त घोषित होगा लाइबेरिया

Published

on

ebola-liberia, WHO

Loading

मोनरोविया। इबोला से बुरी तरह प्रभावित होने वाले देशों में से एक लाइबेरिया में 13 अप्रैल तक कोई नया मामला सामने नहीं आने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसे इबोला मुक्त घोषित कर दिया जाएगा। लाइबेरिया के सहायक स्वास्थ्य मंत्री (निवारक सेवाएं) और लाइबेरिया में इबोला इंसीडेंट मैनेजमेंट सिस्टम के प्रमुख टोलबर्ट निंसवाह ने बताया कि लाइबेरिया में इबोला से सर्वाधिक प्रभावित मोंट्सेराडो काउंटी में पिछले 18 दिनों से इबोला का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि देश के अन्य हिस्सों से पिछले 21 दिनों में इबोला का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। संयुक्त राष्ट्र इबोला आपात प्रतिक्रिया (यूएनएमईईआर) की सार्वजनिक सूचना अधिकारी लीसा व्हाइट ने लोगों से सचेत रहने का आग्रह करते हुए कहा, “लाइबेरिया की सीमाएं उन देशों के लिए खुली हैं, जो अब भी इबोला से जूझ रहे हैं।” डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार, सिएरा लियोन, लाइबेरिया, गिनी में इबोला से 10,004 लोगों की मौत हो चुकी है और 24,350 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को घोषणा की थी कि पश्चिम अफ्रीका को इबोलामुक्त करने के लिए डब्ल्यूएचओ और विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) साथ मिलकर काम करेंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 28 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस ग्वादर से क्वेटा जा रही थी। इसी दौरान बस का एक टायर फट गया और अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए बसिमा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूत्रों ने कहा, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।” ।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस कठिन समय में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री शरीफ और बुगती ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।

सीएम बुगती ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पाकिस्तान में सड़कों की हालत खराब होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसकी मुख्य वजह निवेश की कमी बताई जा रही है।

 

Continue Reading

Trending